भिवानी: छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी शहर में आज महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भिवानी शहर में स्थित लगभग 350 मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु मंदिर में सुबह से ही कतारें बना कर खड़े नजर आए.
शिव व पार्वती के विवाह के रूप में महाशिवरात्रि का पर्व अपना अलग ही महत्व रखता है. आज के दिन मंदिरों में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए यहां जलाभिषेक करते हैं. फागुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आने पर शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- शरमन जोशी की आने वाली फिल्म 'मेरा फौजी कॉलिंग' हरियाणा में टैक्स फ्री
भिवानी के श्रद्धालु गौरव व महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि वे आज अपने परिवार की व समाज की शुभकामना के लिए मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे हैं. उन्होंने भगवान शिव से मंगल व कल्याण की कामना की है. सारे संसार में सुख शांति व समृद्धि रहे इसी कल्याणकारी कामना के उद्देश्य से आज शिवरात्रि के पर्व पर जलाभिषेक करने पहुंचे हैं. उन्होंने आज भगवान शिव को जलाभिषेक पुल व फलों का अर्पण किया है.