भिवानी: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इंदौर-बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा को रद्द किया गया है. इसकी जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने दी है.
अनिल रैना ने बताया कि यात्रियों की संख्या कम होने के चलते रेलवे द्वारा इंदौर-बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा रद्द किए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इंदौर-बीकानेर और बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
ये भी पढ़िए: सैलानियों के लिए बुरी खबर: कालका से शिमला चलने वाली इस टॉय ट्रेन पर रेलवे की रोक
बता दें कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. शनिवार को प्रदेश से 13,588 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 102516 हो गई है.