भिवानीः प्रदेश में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है. दीवाली के बाद से ही देश के कई प्रदेशों मे प्रदूषण का कहर पनप रहा है. फिर चाहे ये धुंआ पटाखे फोड़े जाने का हो या फिर पराली जलाने का हो. आए दिन हो रहे वाहनों के धुंआ से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. इस धुंए से लोगों के स्वास्थ्य पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं. भिवानी का सामान्य अस्पताल हो या फिर निजी अस्पताल हर जगह मरीजों की भीड़ लगी है.
बच्चों का रखे ध्यान
भिवानी के सरकारी अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राज मेहता का कहना है कि इन दिनों बच्चो को प्रदूषण से अधिक परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि बच्चे प्रदूषण के कारण बीमार पड़ रहे है. डॉक्टर राज मेहता की मानें तो बच्चों को सुबह सवेरे घर से बाहर न निकलने दे. धूप के बाद घर ही ज्यादा जरूरी काम होने पर ही निकलने दे.
मास्क लगाकर निकलें बाहर
फिजिशियन डॉ नितेश गोयल का भी यही कहना है कि इस बार प्रदूषण की वजह से छाती में दर्द होने के ज्यादा मरीज आ रहे है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग ज्यादा पीड़ित होकर आ रहे है. उन्होंने यही कहा कि ज्यादा बाहर न निकले अगर निकलना पड़े तो मास्क लगा कर निकले।. उन्होंने बताया कि इस बार प्रदूषण के कारण ज्यादा मरीज उनके अस्पताल में आ रहे हैं.
जागरुक होने की जरूरत
प्रदूषण का स्तर नीचे आने की अभी उम्मीदे कम होती दिखाई नहीं दे रही है. लोग परेशान बेशक है, लेकिन ये फैलाया भी लोगों का ही है. दीवाली पर पटाखे फोड़ने की बात हो या फिर खेतो में पराली जलाने की या फिर वाहनों के प्रदूषण की बात हो. हम सब को जागरूक होने की जरूरत है. अगर जागरूकता नहीं आई तो वो दिन दूर नहीं जब इसके परिणाम घातक सिद्ध होंगे.