भिवानी: सिविल लाइन पुलिस थाना भिवानी की टीम ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए हैं. आरोपियों की स्कोर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों बदमाश आरोपी राजू नांगल की पेशी पर उसकी सुरक्षा करने के लिए अवैध हथियारों के साथ भिवानी आए थे.
इसकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें एलआईसी दफ्तर के पीछे खाली जगह पर स्कोर्पियों से गिरफ्तार कर लिया. सिविल लाइन पुलिस थाना के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने भिवानी में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन पुलिस थाना के एएसआई विजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ स्थानीय पुराना बस अड्डा पर गश्त पर थे.
इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एलआईसी दफ्तर के पीछे खाली जगह पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है, जिसमें बैठे व्यक्तियों के पास अवैध हथियार है, जो अपराधिक प्रवृत्ति के हैं. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्कॉर्पियो गाड़ी से दो व्यक्तियों को काबू किया है, जिनकी तलाशी लेने पर दोनों व्यक्तियों से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने भिवानी निवासी सोनू से एक देशी पिस्तौल व 5 कारतूस बरामद किए हैं.
वहीं गांव घुसकानी निवासी सोनू से एक देसी पिस्तौल व 5 कारतूस जब्त किए हैं. आरोपियों के खिलाफ भिवानी में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सोनू पर हत्या, हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं. वह हेता मर्डर में भी शामिल रहा है. वहीं आरोपी सोनू उर्फ भुरिया पर शस्त्र अधिनियम व राजस्थान में गाड़ी चोरी की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. आरोपी राजू नांगल की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी थी, जिसकी सुरक्षा के लिए दोनों आरोपी अवैध हथियार लेकर भिवानी आए थे.