भिवानी: गुरुवार को आईएएस राजीव मेहता ने सामान्य अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोरोना के बचाव के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया. बता दें कि आईएएस मेहता सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण प्रबंधन को लेकर नियुक्त किए गए हैं.
राजीव मेहता सबसे पहले चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल पहुंचे. इसके बाद वे किशनलाल जालान सामान्य अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्होंने कोरोना संक्रमण से नागरिकों के बचाव को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए.
दुकानदारों से भी बातचीत
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की दिक्तत नहीं आनी चाहिए. राजीव मेहता ने बाजार में दुकानदारों से बातचीत भी की. उन्होंने दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की पालना करने, मास्क का प्रयोग करने और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए.
निर्देशों का हो सख्ती से पालन- राजीव मेहता
आईएएस राजीव ने संबंधित अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए तमाम दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों का सख्ती से चालान काटे जाएं.
ये भी पढ़िए: कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, अब तक 130 की मौत