ETV Bharat / state

हरियाणा के डेढ़ दर्जन गांवों के किसानों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, जानिए क्या है मामला - किसान इच्छा मृत्यु मांग राष्ट्रपति

भिवानी में करीब डेढ़ दर्जन गांवों के किसानों ने देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के (haryana farmers euthanasia permission President) नाम खून से पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. मामला किसानों की जमीन के मुआवजे से जुड़ा है.

farmers death permission President
bhiwani farmers protest
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 5:31 PM IST

भिवानी: किसानों को बिना मुआवजा दिए और किसान की मर्जी के बगैर जबरदस्ती उनके खेतों में टॉवर लगाए जाने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के किसान गांव निमड़ीवाली में धरनारत (bhiwani farmers protest) हैं. शुक्रवार को निमड़ीवाली में जारी किसानों के धरने को 100 दिन पूरे हो गए. इस दौरान किसानों ने रोष स्वरूप देश के राष्ट्रपति के नाम खून से पत्र लिखकर मांग की या तो उन्हें टॉवरों की एवज में मुआवजा दिलवाया जाए या फिर इच्छमृत्य (haryana farmers euthanasia permission President) दी जाए.

किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने कहा कि देश भर की जनता का पेट भरने वाला अन्नदाता आज भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण इच्छामृत्यु मांगने पर मजबूर हो रहा है. उनहोंने कहा कि गांव निमड़ीवाली व आस-पास के गांवों में बड़ी-बड़ी बिजली की लाइनें निकाली जा रही हैं. इन गांवों की सीमा में लाइनों का जाल बिछ गया है, जिस कारण वे इस जमीन का किसी प्रकार से उपयोग नहीं कर सकते औऱ उनकी आर्थिक स्थिति संकट में पड़ गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: स्कूल की छत गिरने के मामले में खबर का असर, स्कूल संचालक गिरफ्तार, ठेकेदार पर FIR

उन्होंने कहा कि इन टॉवरों की एवज में मुआवजे की मांग को लेकर वे 100 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार, कंपनी व प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा. यहां तक कि विधायक ने उन्हे मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन देकर धरने से उठाया था, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई. इसलिए किसानों ने देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नाम खून से पत्र लिखकर मांग की है कि या तो उन्हें टॉवरों की एवज में मुआवजा दिया जाए या फिर इच्छामृत्यु दी जाए.

भिवानी: किसानों को बिना मुआवजा दिए और किसान की मर्जी के बगैर जबरदस्ती उनके खेतों में टॉवर लगाए जाने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के किसान गांव निमड़ीवाली में धरनारत (bhiwani farmers protest) हैं. शुक्रवार को निमड़ीवाली में जारी किसानों के धरने को 100 दिन पूरे हो गए. इस दौरान किसानों ने रोष स्वरूप देश के राष्ट्रपति के नाम खून से पत्र लिखकर मांग की या तो उन्हें टॉवरों की एवज में मुआवजा दिलवाया जाए या फिर इच्छमृत्य (haryana farmers euthanasia permission President) दी जाए.

किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने कहा कि देश भर की जनता का पेट भरने वाला अन्नदाता आज भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण इच्छामृत्यु मांगने पर मजबूर हो रहा है. उनहोंने कहा कि गांव निमड़ीवाली व आस-पास के गांवों में बड़ी-बड़ी बिजली की लाइनें निकाली जा रही हैं. इन गांवों की सीमा में लाइनों का जाल बिछ गया है, जिस कारण वे इस जमीन का किसी प्रकार से उपयोग नहीं कर सकते औऱ उनकी आर्थिक स्थिति संकट में पड़ गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: स्कूल की छत गिरने के मामले में खबर का असर, स्कूल संचालक गिरफ्तार, ठेकेदार पर FIR

उन्होंने कहा कि इन टॉवरों की एवज में मुआवजे की मांग को लेकर वे 100 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार, कंपनी व प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा. यहां तक कि विधायक ने उन्हे मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन देकर धरने से उठाया था, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई. इसलिए किसानों ने देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नाम खून से पत्र लिखकर मांग की है कि या तो उन्हें टॉवरों की एवज में मुआवजा दिया जाए या फिर इच्छामृत्यु दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.