भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर 8 नवंबर से उपलब्ध होंगे. सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनकी अनुपालना करना सुनिश्चित करेंगे.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड की केंद्र प्रति परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर आएं, नहीं तो परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसे अशक्त अभ्यर्थी जिनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या अधिक है, जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ हैं और लेखक लेना चाहते हैं या लेखक न लेकर अतिरिक्त समय लेना चाहते हैं, वो अभ्यर्थी आवश्यक दिशा-निर्देश और एसपीएल-1, एसपीएल-2 पर्फोमो बोर्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे अभ्यर्थी अपना लेखक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर आएंगे और केंद्र अधीक्षक से परीक्षा में बैठने की अनुमति लेंगे. बता दें कि इस बार एचटेट (HTET) लेवल-3 की परीक्षा 16 नवंबर को शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी. एचटेट लेवल-2 की परीक्षा 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और लेवल-1 की परीक्षा 17 नवंबर को शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी.
होम डिस्ट्रिक्ट (गृह जिला) में होगी परीक्षा- बोर्ड सचिव
भावी अध्यापक की परीक्षा देने वाले 2 लाख 83 हजार परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पहली बार एचटेट परीक्षा गृह जिलों में करने का बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा एचएसएससी की परीक्षाओं में हुई दुर्घटनाओं के बाद की गई घोषणा के बाद ये फैसला लिया गया है.
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हर साल भावी अध्यापकों यानि एचटेट की परीक्षा लेता है. ये परीक्षा पूरे प्रदेश में होती है और लाखों भावी अध्यापक इस परीक्षा को देने के लिए सूबे के एक कोने से दूसरे कोने में जाते थे. इस दौरान परीक्षार्थियों को यातायात के साथ ठहरने को लेकर भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ती थी.
इसकी एक बानगी एचएसएससी की परीक्षाओं में देखने को मिली थी, जब भीड़ के चलते हुई दुर्घटनाओं में कई परीक्षार्थियों को जान गंवानी पड़ी. इससे सबक लेते हुए सूबे के मुखिया मनोहर लाल ने भविष्य में होने वाली एचटेट परीक्षा को गृह जिलों में करवाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा का दम, दूसरे दिन झटके 5 मेडल