भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड. संस्थाओं के लिए अस्थाई सम्बद्धता हेतु वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन-पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 10 दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दिया गया है.
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एंव सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि डी.एल.एड संस्थाओं के लिए अस्थाई सम्बद्धता हेतु वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन-पत्र भरने की तारीख बढ़ा दी गई है. पहले शुल्क जमा करने की तिथि 10 दिसंबर थी. जिसे अब बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि संस्थाएं विलम्ब शुल्क 5000 रूपये सहित 22 से 31 दिसंबर तक आवेदन-पत्र एवं शुल्क जमा करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः सैकड़ों किसान पंजाब से हरियाणा में हो सकते हैं दाखिल, शंभू बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाई गई
बता दें कि गत वर्ष की भांति अस्थाई सम्बद्धता निरंतरता शुल्क 50,000 रूपये है. उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र व शुल्क का बैंक ड्राफ्ट जो कि सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के पदनाम से हो, पंजीकृत डाक के माध्यम से भी भिजवा सकते हैं और अगर आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई तो इसकी जिम्मेवार खुद संस्था होगी.