भिवानी: मुर्गी फार्म संचालकों ने शहर में प्रदर्शन किया. मुर्गी फार्म संचालकों का कहना था कि भारत-अमेरिका के रिश्तों को बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से आने वाले चिकन की एक्साइज ड्यूटी को खत्म करने जा रहा हैं. ऐसा करने से देश का मुर्गा फार्म उद्योग खत्म हो जाएगा.
मुर्गा फार्म एसोसिएशन के प्रधान युद्धवीर ने बताया कि अगर अमेरिका का चिकन भारत मे आया तो उससे भरतीय उद्योग को गहरा नुकसान पहुंचेगा. वहीं इस दौरान मुर्गा फार्म उद्योग एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और कहा की अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया तो वो आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़िए: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रात्रि भोज करेंगे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल
नायब तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
वहीं प्रदर्शन के बाद मोर्गा फार्म एसोसिएशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भिवानी के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें ये मांग की गई कि अमेरिका से आने वाले चिकन के ऊपर से एक्साइज ड्यूटी खत्म नहीं की जाए. भिवानी के नायब तहसीलदार मोहन लाल ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि उन्हें आज ज्ञापन सौपा गया है. जिसे उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा.