भिवानी: HBSE की 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. प्रदेश में 57.39 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. एक बार फिर से लड़कियों ने परीक्षा परिणाम में लड़कों को पछाड़ा है. 62.17 फीसदी लड़कियां और 53.43 फीसदी लड़के पास हुए हैं.
बता दें कि 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से शुरू हुई थी. जिसमें लगभग 4 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम सिर्फ 42 दिन में घोषित किया है. इस बार शहरी बच्चों की जगह ग्रामीण बच्चों ने बाजी मारी है.
58.59 फीसदी ग्रामीण और 54.19 फीसदी शहरी बच्चे पास हुए हैं. सरकारी स्कूलों की जगह प्राइवेट स्कूलों ने बाजी मारी है. 52.71 फीसदी सरकारी स्कूलों और 62.33 फीसदी प्राइवेट स्कूलों के बच्चे पास हुए हैं.
आप http://www.bseh.org.in/ पर लॉग इन करके रिजल्ट देख सकते हैं.