भिवानी: शहर के जैन चौक गुरुवार रात को दुकान का शटर उखाड़ हजारों की नकदी और सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था. वारदात के 24 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर से आरोपी से घी के डिब्बे भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने रमन फतवा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से घी के डिब्बे भी बरामद किए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है. इसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या था मामला?
गुरुवार रात जैन चौक क्षेत्र की दुकान में से लगभग बीस हजार रुपये और कुछ सामान चोरी कर लिया गया था. दुकानदार जब शुक्रवार सुबह आया तो उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था. दुकान में सामान बिखरा हुआ था. दुकान से घी के डिब्बे भी गायब मिले, जिसके बाद दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी.
ये पढ़ें- सिस्टम के झमेले में फंसे जींद के दिव्यांग, एक प्रमाण पत्र के लिए महीनों से परेशान