भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 नियमित (पूर्ण विषय) के लिए आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक/ग्रेड ऑनलाइन अपलोड करने के लिए एक और अवसर दिया गया है.
जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक एक अवसर और दिया जा रहा है. संबंधित विद्यालय बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर दिए गए पोर्टल पर विद्यालय लॉग-इन आई.डी और पासवर्ड कर अंक/ग्रेड भर सकते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि संबंधित विद्यालयों को आन्तरिक मूल्यांकन एवं बाह्य/आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा के अंक के लिए 500 रुपये प्रति परीक्षार्थी एवं अधिकतम पांच हजार रुपये जुर्माना परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र जारी होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय में ऑफलाइन जमा करवाना अनिवार्य होगा. उसके बाद ही परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे.