भिवानी: ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर में शुक्रवार को फानी तूफान ने दस्तक दी थी. इसके साथ ही ये तूफान शनिवार सुबह तक पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. तूफान में लोगों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं इस तूफान का असर हरियाणा के भिवानी में भी देखने को मिला है. तूफान के साथ रेतीले इलाकों में जहां धूल भरा माहौल रहा, वहीं पेड़-पौधे भी टूटे. तूफान के असर से भिवानी में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. तूफान का असर भिवानी के साथ लगते जिले चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ भी देखा गया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने भी किसानों को अलर्ट जारी किया है.
समुद्री तट पर उठे फानी तूफान के चलते भिवानी में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है. क्योंकि किसानों की फसल कटने के बाद मंडी में खुले में पड़ी हुई है. ऐसे में अगर फानी का प्रकोप भिवानी में बढ़ता है,तो सबसे ज्यादा नुकसान यहां किसानों को उठाना पड़ सकता है.