भिवानी: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने नशे के खिलाफ 100 शक्ति प्रदर्शनों का अभियान चलाया हुआ है. मंगलवार को इस अभियान का 75वां शक्ति प्रदर्शन स्टील मैन ने धनाना गांव भिवानी के स्माइल पब्लिक स्कूल में किया. इस दौरान स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 65 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई.
इसके अलावा 15 किलोग्राम वजन को आंखों से उठाया और अलग-अलग भार वर्ग के 120 बच्चों को दांतों से झूला झुलाया. इसके बाद उन्होंने स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. इस मौके पर हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भिवानी यूनिट के एएसआई कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई.
इस मौके पर पहलवान बिजेंद्र ने सभी को पंपलेट वितरित किए. जिसमें नशे के दुष्प्रभावों को बताया गया था. इस मौके पर करीब 500 विद्यार्थी और 50 से अधिक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे. जिन्होंने नशे से दूर रहने और फास्ट फूड से दूर रहने की शपथ ली. इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने अन्य लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का भी संकल्प लिया.
स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश में बढ़ रहे अपराध की जड़ कहीं ना कहीं नशा ही है, क्योंकि नशे की चपेट में आकर युवा अपराध की तरफ बढ़ता है. उन्होंने कहा कि नशा अपने साथ अंधकार व तबाही लाता है. इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ बढ़ना चाहिए. अगर युवा नशे की गिरफ्त से बाहर होगा, तो अपराध कम होंगे. तभी देश उन्नति एवं प्रगति की राह पर बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए उन्होंने 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा है. इन शक्ति प्रदर्शनों में वो जानलेवा स्टंट करते हैं, ताकि वो युवाओं का ध्यान खींच कर उन्हें नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित कर सकें. इसके अलावा बिजेंद्र ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो ये स्टंट घर पर ना करें.
दरअसल बिजेंद्र सिंह ने युवाओं को नशे से दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए 100 शक्ति प्रदर्शनों का अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत वो शक्ति प्रदर्शन कर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देते है. इसी अभियान के तहत उन्होंने धनाना गांव भिवानी के स्माइल पब्लिक स्कूल में 75वां शक्ति प्रदर्शन किया. बिजेंद्र सिंह को स्टील मैन के नाम से भी जाना जाता है. जिनके नाम कई रिकॉर्ड हैं.