ETV Bharat / state

हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स में बुजुर्गों ने दिखाया जोश - Haryana News In Hindi

भिवानी में रविवार को भीम स्टेडियम स्टेडियम में दो दिवसीय (Athletics competition in bhiwani) 30वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेशभर से अनेक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया.

Athletics competition in bhiwani
Athletics competition in bhiwani
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 5:46 PM IST

भिवानी: जिले में रविवार को भीम स्टेडियम स्टेडियम में दो दिवसीय (Athletics competition in bhiwani) 30वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेशभर से अनेक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 50 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग में चरखी दादरी के पैंतावास गांव निवासी पूर्व सैनिक श्रीपाल यादव ने 400 मीटर व लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं श्रीपाल यादव की पत्नी डॉ. सरोज कुमारी यादव ने भी 45 से 50 आयु वर्ग में 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और डिस्कस थ्रो में रजत पदक हासिल किया.

रविवार को भिवानी भीम स्टेडियम में दो दिवसीय 30वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस वेटेरन स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45 से 50 वर्ष आयु वर्ग में सुशीला पंघाल ने 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ और लांग जंप में गोल्ड मैडल हासिल किया. 800 मीटर रेस की में लेक्चरर सतीश कुमार सैनी ने गोल्ड, 400 मीटर में सुरेश नीमड़ीवाली ने गोल्ड और हाई जंप में रजत प्राप्त हासिल किया.

ये भी पढ़ें- भिवानी में आयोजित हुई महिला खेल प्रतियोगिता, मटका और आलू-चम्मच रेस रही बेहद रोमांचक

इस प्रकार ट्रिपल जम्प की प्रतियोगिता में बजरंग शर्मा ने रजत, रमेश श्योरण ने गोल्ड और 100 मीटर की रेस में रजत हासिल किया. वहीं थ्रोइंग इवेंट के डिस्कस व शॉटफुट में सतपाल सिंह ने गोल्ड और अजीत राठी ने सिल्वर हासिल किया. वहीं पांच किलोमीटर की वाकिंग इवेंट में शकुंतला ने गोल्ड, जेवलिन में गोल्ड व शॉटफुट में रजत जीत हासिल की. 100 मीटर और 200 मीटर के मेंस फाइनल में जोगेंद्र घणघस स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस प्रकार 1500 मी, 200 मी और पांच हजार मी. फ्लैट रेस में सुभाष कंबोज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: जिले में रविवार को भीम स्टेडियम स्टेडियम में दो दिवसीय (Athletics competition in bhiwani) 30वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेशभर से अनेक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 50 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग में चरखी दादरी के पैंतावास गांव निवासी पूर्व सैनिक श्रीपाल यादव ने 400 मीटर व लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं श्रीपाल यादव की पत्नी डॉ. सरोज कुमारी यादव ने भी 45 से 50 आयु वर्ग में 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और डिस्कस थ्रो में रजत पदक हासिल किया.

रविवार को भिवानी भीम स्टेडियम में दो दिवसीय 30वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस वेटेरन स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45 से 50 वर्ष आयु वर्ग में सुशीला पंघाल ने 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ और लांग जंप में गोल्ड मैडल हासिल किया. 800 मीटर रेस की में लेक्चरर सतीश कुमार सैनी ने गोल्ड, 400 मीटर में सुरेश नीमड़ीवाली ने गोल्ड और हाई जंप में रजत प्राप्त हासिल किया.

ये भी पढ़ें- भिवानी में आयोजित हुई महिला खेल प्रतियोगिता, मटका और आलू-चम्मच रेस रही बेहद रोमांचक

इस प्रकार ट्रिपल जम्प की प्रतियोगिता में बजरंग शर्मा ने रजत, रमेश श्योरण ने गोल्ड और 100 मीटर की रेस में रजत हासिल किया. वहीं थ्रोइंग इवेंट के डिस्कस व शॉटफुट में सतपाल सिंह ने गोल्ड और अजीत राठी ने सिल्वर हासिल किया. वहीं पांच किलोमीटर की वाकिंग इवेंट में शकुंतला ने गोल्ड, जेवलिन में गोल्ड व शॉटफुट में रजत जीत हासिल की. 100 मीटर और 200 मीटर के मेंस फाइनल में जोगेंद्र घणघस स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस प्रकार 1500 मी, 200 मी और पांच हजार मी. फ्लैट रेस में सुभाष कंबोज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.