भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट मार्क्स ऑनलाइन भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले 10 फरवरी को आंतरिक मूल्याकंन अंक भेज जाने की तिथि को निर्धारित किया गया था. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 फरवरी कर दिया गया है. बता दें कि 10वीं और 12वीं के एनुअल एग्जाम को लेकर राजकीय, अराजकीय, स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों और गुरुकुल विद्यापीठ की एक्टिव ग्रेडिंग को बढ़ाया गया है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया है कि सभी विद्यालयों के प्रमुख 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लॉगिन कर 14 फरवरी तक इंटरनल असेसमेंट मार्क्स ऑनलाइन भर सकते हैं.
डॉ. वीपी यादव ने बताया कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक एक्टिव ग्रेडिंग मार्क्स ऑनलाइन नहीं भरते हैं तो ऐसे विद्यालयों को 500 रुपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5 हजार रुपये जुर्माने के साथ 15 से 18 फरवरी तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे. उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विद्यालय मुखिया समय रहते अंक अपलोड करना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में कक्षा 9वीं से 12वीं के एनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कब तक फॉर्म भर सकते हैं
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर समय रहते ऐसा नहीं किया जाता तो किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा और इसके लिए सम्बन्धित विद्यालय खुद जिम्मेदार होगा. इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए डीएलएड संस्थाओं की प्रोविजनल एफ्लीएशन के लिए आवेदन-पत्र और शुल्क बिना देरी किए 14 फरवरी से 24 फरवरी जमा कर सकते हैं.
देरी करने पर 5 हजार रुपये फीस भी देनी पड़ सकती है. 25 फरवरी से 3 मार्च तक का दिन भी इसके लिए निर्धारित किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड संस्थाएं शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर आवेदन-पत्र व शुल्क ऑनलाइन भर सकते हैं.