भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड प्रवेश-वर्ष 2015-17 के चतुर्थ सैमेस्टर, 2016-18, 2017-19, 2018-20 और प्रवेश वर्ष 2019-21 रि-अपीयर और विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2021 की परीक्षाएं दो मार्च से संचालित करवाई जा रही हैं. पात्र छात्र-अध्यापकों के एडमिट कार्ड संस्था की लॉगइन आईडी पर 24 फरवरी से अपलोड किए गए है.
ये भी पढ़ें:19 फरवरी से होने वाली डीएलएड की परीक्षाएं हुई स्थगित
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि संस्था के मुखिया व छात्र-अध्यापक इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट लिया जाना है. जिस पर नवीनतम रंगीन फोटो लगाकर संस्था के मुखिया से सत्यापित करवाया जाना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:19 फरवरी से संचालित होगी डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष री-अपीयर की परीक्षाएं
उन्होंने बताया कि नेत्रहीन-अशक्त छात्र-अध्यापक जिनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या अधिक प्रमाणित की गई है और लिखने में असमर्थ है ,जो लेखक की सुविधा लेना चाहते है, तो परीक्षा से पूर्व लेखक की स्वीकृति बोर्ड मुख्यालय से लेना अनिवार्य है. उन्होने बताया कि छात्र-अध्यापकों को परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पूर्व अपने मूल पहचान-पत्र एवं रंगीन प्रवेश-पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.