भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की तरफ से सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा के आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी गई है. छात्र एक जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले जुलाई-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तारीख शुल्क सहित 28 जून निर्धारित की गई (Online Application in Haryana Education Board) थी.
अब परीक्षार्थी एक जुलाई तक बिना देरी किए शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी परीक्षा जुलाई-2022 के लिए परीक्षार्थी बिना किसी देरी के सामान्य शुल्क सहित एक जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते (HSEB extended date of application) हैं.
इसके बाद परीक्षार्थी 300 रूपये विलंब शुल्क के साथ दो से चार जुलाई तक और एक हजार रूपये विलंब शुल्क के साथ पांच से सात जुलाई तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकते (HSEB extended date) हैं.