भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क और नई सम्बद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र व फीस जमा करवाने की डेट बढ़ा दी है. पहले इसके लिए आवेदन-पत्र और शुल्क पांच रूपये विलंब शुल्क सहित जमा करवाने की तारीख 16 नवंबर निर्धारित की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है.
इस बात की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने दी है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि कई विद्यालयों द्वारा अभी तक सम्बद्धता फार्म व डाटा अपलोड न किए जाने के कारण अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवंबर किया गया है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: 13 सितंबर तक बढ़ाई गई सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की आवेदन तारीख
उन्होंने बताया कि पहले ये तारीख 16 नवंबर निर्धारित की गई थी. इसलिए ऐसे विद्यालय जिन द्वारा अभी तक संबद्धता फार्म व डाटा अपलोड नहीं किया गया है, वे इस बार निर्धारित की गई तिथि से पहले बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भरना सुनिश्चित करें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App