ETV Bharat / state

भिवानी: बसों की किल्लत से छात्राएं परेशान, जीएम से लगाई समाधान की गुहार - haryana roadways bus shortage bhiwani

भिवानी के लेघा गांव में रोडवेज की बसों की कमी की वजह से छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बस की समस्या को लेकर छात्राएं हरियाणा रोडवेज के जीएम से मिली.

बसों की किल्लत छात्राओं के लिए बनी परेशानी का सबब
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 2:43 PM IST

भिवानी: प्रदेश सरकार हरियाणा रोडवेज के बेड़े में पर्याप्त बसें होना का दावा करती है, लेकिन इस दावे की जमीनी हकीकत लेघां गांव की छात्राएं बता रही हैं, जिनकी पढ़ाई बसों की कमी की वजह से प्रभावित हो रही है. छात्राओं का आरोप है कि बस की कमी की वजह से उन्हें हर रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

बस की कमी पढ़ाई में डाल रही खलल !
अपनी परेशानी लेकर रोडवेज के जीएम के पास पहुंची लेघा गांव की छात्राओं ने बताया कि वो अपने गांव से भिवानी कॉलेज पढने जाती हैं, लेकिन कॉलेज जाते और आते वक्त उन्हें रोडवेज की बस नहीं मिलती है. कभी बस आती है तो कभी बस में इतनी भीड़ होती है कि वो उसमें खड़ी नहीं हो पाती हैं.

हरियाणा रोडवेज के जीएम से मिली छात्राएं

समस्या लेकर जीएम के पास पहुंची छात्राएं
छात्राओं ने बताया कि रोडवेज की बस नहीं आने पर जब वो प्राइवेट बसों में सफर करती हैं तो प्राइवेट बस वाले उनसे पास होने पर भी पूरा किराया लेते हैं. छात्राओं ने कहा कि बस देरी से मिलने की वजह से कॉलेज देर से पहुंची है, जिस वजह से उनकी कई क्लास छूट जाती हैं.

जीएम ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
जीएम राजीव अहलावत ने छात्रों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अब बसों की कमी की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी. साथ ही उन्होंने किराया मांगने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही.

भिवानी: प्रदेश सरकार हरियाणा रोडवेज के बेड़े में पर्याप्त बसें होना का दावा करती है, लेकिन इस दावे की जमीनी हकीकत लेघां गांव की छात्राएं बता रही हैं, जिनकी पढ़ाई बसों की कमी की वजह से प्रभावित हो रही है. छात्राओं का आरोप है कि बस की कमी की वजह से उन्हें हर रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

बस की कमी पढ़ाई में डाल रही खलल !
अपनी परेशानी लेकर रोडवेज के जीएम के पास पहुंची लेघा गांव की छात्राओं ने बताया कि वो अपने गांव से भिवानी कॉलेज पढने जाती हैं, लेकिन कॉलेज जाते और आते वक्त उन्हें रोडवेज की बस नहीं मिलती है. कभी बस आती है तो कभी बस में इतनी भीड़ होती है कि वो उसमें खड़ी नहीं हो पाती हैं.

हरियाणा रोडवेज के जीएम से मिली छात्राएं

समस्या लेकर जीएम के पास पहुंची छात्राएं
छात्राओं ने बताया कि रोडवेज की बस नहीं आने पर जब वो प्राइवेट बसों में सफर करती हैं तो प्राइवेट बस वाले उनसे पास होने पर भी पूरा किराया लेते हैं. छात्राओं ने कहा कि बस देरी से मिलने की वजह से कॉलेज देर से पहुंची है, जिस वजह से उनकी कई क्लास छूट जाती हैं.

जीएम ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
जीएम राजीव अहलावत ने छात्रों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अब बसों की कमी की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी. साथ ही उन्होंने किराया मांगने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 12 सितंबर।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की निकल रही हवा
रोङवेज बसो के अभाव में समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाती छात्राएं
लेघां गांव की बेटियां परेशान, जीएम से की समाधान की मांग 
कॉलेज आते समय और छुट्टी के समय नहीं आती रोङवेज बसें- छात्राएं
कभी आती हैं तो भीङ होती है, चढते समय लगती है चोट- छात्राएं
प्राईवेट बसों वाले पास होने पर भी किराया मांग कर करते हैं शर्मिंदा- छात्राएं
जीएम बोले, आज ही करेंगे समाधान, नहीं होगी कोई परेशानीप्रा
ईवेट बस वाले किराया मांगेंगे तो शिकायत आने पर होगी कार्यवाई- जीएम
     भिवानी में रोङवेज विभाग पीएम मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढाओ नामक महत्वाकांक्षी योजना में लीपापोती कर रहा है। ये आरोप खुद लेघां गांव की बेटियों ने लगाया है और जीएम को शिकायत देकर समाधान की मांग की है। इन बेटियों का आरोप है कि बसों की कमी से उनकी पढाई प्रभावित हो रही है और प्राईवेट बसों में उन्हे किराये को लेकर शर्मिंदा भी किया जाता है।
     भिवानी बस स्टैंड पर एकजुट हुई लेघां गांव कि ये वो छात्राएं हैं जो हर रोज अपने गांव से भिवानी कॉलेज में पढने आती हैं। इनका आरोप है कि सुबह गांव से कॉलेज से आते समय और छुट्टी के बाद भिवानी से गांव जाते समय रोङवेज की बसें नहीं आती। कभी बस आती भी है तो इतनी भीङ होती है कि उसमें चढ नहीं पाती। कोई छात्रा बस में चढने का प्रयास करती है तो गिर कर चोट खाती है।
Body:     वहीं दीपिका नामक छात्रा ने बताया कि रोङवेज बस ना आने पर जब वो प्राईवेट बसों में सफर करती हैं तो प्राईवेट बसों वाले उनसे पास होने पर भी पूरा किराया लेते हैं। कभी आधा किराया दें तो वो उन्हे शर्मिंदा करते हैं। ऐसे में कॉलेज देरी से पहुंचने पर उनकी कक्षा छुट जाती हैं। ऐसे में उन्हे परेशानी व शर्मिंदगी उठाकर कॉलेज पहुंचना पढता है और फिर भी उनकी पढाई प्रभावित होती है।
   Conclusion:  अपनी इसी समस्या को लेकर ये छात्राएं जीएम कार्यालय पहुंची और समाधान की मांग की। जीएम राजीव अहलावत ने बताया कि इन छात्राओं की शिकायत मिलते ही स्टाफ को बूला कर समाधान के निर्देश दे दिए हैं। उन्होने बताया कि कोई प्राईवेट बस वाले पास होल्डर छात्रा से किराया नहीं मांग सकता। ऐसी कोई कार्यवाई हुई तो इसके खिलाफ कार्यवाई करेंगें। 
     पीएम मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत प्रदेश में कई रूटों पर बेटियों के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया हुआ है। बावजूद इसके रोङवेज बसों की कमी और प्राईवेट बसों द्वारा किराया लेने की शिकायतें कम नहीं हो रही। कई बार छात्राएं अपनी मांगों को लेकर हल्ला कर मनवा लेती हैं। पर आज भी बहुत से गांव ऐसे हैं जहां की छात्राएं हल्ला नहीं बोल पाती और समस्या से झुझती रहती हैं। देखना होगा कि विभाग या सरकार ऐसी बेटियों की समस्या भी हल कर पाती है या नहीं।
Byte रितू (छात्रा), दीपिका (छात्रा) & राजीव अहलावत (जीएम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.