भिवानी: प्रदेश सरकार हरियाणा रोडवेज के बेड़े में पर्याप्त बसें होना का दावा करती है, लेकिन इस दावे की जमीनी हकीकत लेघां गांव की छात्राएं बता रही हैं, जिनकी पढ़ाई बसों की कमी की वजह से प्रभावित हो रही है. छात्राओं का आरोप है कि बस की कमी की वजह से उन्हें हर रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बस की कमी पढ़ाई में डाल रही खलल !
अपनी परेशानी लेकर रोडवेज के जीएम के पास पहुंची लेघा गांव की छात्राओं ने बताया कि वो अपने गांव से भिवानी कॉलेज पढने जाती हैं, लेकिन कॉलेज जाते और आते वक्त उन्हें रोडवेज की बस नहीं मिलती है. कभी बस आती है तो कभी बस में इतनी भीड़ होती है कि वो उसमें खड़ी नहीं हो पाती हैं.
समस्या लेकर जीएम के पास पहुंची छात्राएं
छात्राओं ने बताया कि रोडवेज की बस नहीं आने पर जब वो प्राइवेट बसों में सफर करती हैं तो प्राइवेट बस वाले उनसे पास होने पर भी पूरा किराया लेते हैं. छात्राओं ने कहा कि बस देरी से मिलने की वजह से कॉलेज देर से पहुंची है, जिस वजह से उनकी कई क्लास छूट जाती हैं.
जीएम ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
जीएम राजीव अहलावत ने छात्रों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अब बसों की कमी की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी. साथ ही उन्होंने किराया मांगने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही.