भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कैंब्रिज विश्विद्यालय में राहुल गांधी की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा है कि अभी नहीं बल्कि तानाशाही इंदिरा गांधी के राज में थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए देश का अपमान कर रही है. कांग्रेस को जनता ने खारिज कर दिया है. सत्ता के लिए पहले वो पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला कर रहे थे लेकिन अब वो देश विरोधी बातें करने लगे हैं.
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी द्वारा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा बार-बार रिजेक्ट करने वाले नेता मोदी से नफरत करने लगे हैं. अब वो मोदी के साथ देश के खिलाफ बोलने लगे हैं. अब ऐसे नेताओं को इतनी बड़ी पार्टी का नेतृत्व करने का अधिकार नहीं है.
उधर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी ट्वीट करके राहुल गांधी पर हमला बोला. अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र का अपमान करने के बाद देश से माफी न मांगने पर सभी देशभक्त भारतवासियों को राहुल गांधी और उसकी कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए. उनके सभी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए. इनके साथ व्यापारिक वा निजी संबंध भी तोड़ देने चाहिए.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट मामले में जेपीसी की मांग को लेकर चंडीगढ़ में कांग्रेस के प्रदर्शन पर जेपी दलाल ने कहा कि ये विदेशी ताकतों से मिलकर षडयंत्र से सत्ता पाना चाहते हैं. कांग्रेस अब सत्ता पाने के लिए देश का अपमान करने या देश गिरवी रखने तक तैयार हो गई है. ईडी व सीबीआई की कार्यवाही केवल विपक्ष के नेता पर होने के सवाल पर जेपी दलाल ने कहा कि कानून उसी पर कार्यवाही करेगा, जो गलत काम करता है. उन्होंने कहा विपक्ष के नेताओं ने सत्ता में रहते हुए घपले कर जो धन कमाया है, वो देश का है और वापस देश को मिलना चाहिए.
राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और उस पर हमले हो रहे हैं. लोकतंत्र के लिए जो संस्थागत ढांचा जरूरी है, संसद, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका, ये सब मजबूर हैं. हम लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे यहां संसद में विपक्षी सांसदों का माइक अक्सर बंद कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- RSS एक 'कट्टरपंथी', 'फासीवादी' संगठन है, जिसने भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया: राहुल गांधी