ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव: भिवानी में BDC और जिला परिषद सदस्य आज अपना नामांकन ले सकेंगे वापस

BDC और जिला परिषद सदस्य आज अपना नामांकन वापस ले (Haryana General Election 2022) सकेंगे. भिवानी में जिला परिषद सदस्य के लिए 243, खंड समिति सदस्य के लिए 724, सरपंच पद के लिए 2507 और पंच के लिए 4875 प्रत्याशी मैदान में उतरें हैं.

हरियाणा आम चुनाव 2022
हरियाणा आम चुनाव 2022
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:08 AM IST

भिवानी: हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के मतदान होने वाले हैं. हरियाणा आम चुनाव के लेकर प्रत्याशियों की नामांकन वापसी प्रक्रिया (Haryana General Election 2022) होगी. प्रखण्ड विकास समिति यानि BDC और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी आज अपना नाम वापस ले सकेंगे. बता दें कि जिला परिषद सदस्य के लिए 243, खंड समिति सदस्य के लिए 724, सरपंच पद के लिए 2507 और पंच के लिए 2,875 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके साथ ही संबंधित जिला परिषद और खंड रिटर्निंग अधिकारियों ने इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए (Nomination withdrawal in Bhiwani) हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के हरियाणा आम चुनाव 2022 के लिए जिला परिषद सदस्य के लिए 243 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. इनमें 143 पुरूष और 100 महिला प्रत्याशी हैं. अनुसूचित जाति से संबंधित 65 प्रत्याशी, पिछड़े व अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित सीट के लिए 37 प्रत्याशियों और सामान्य व अन्य सीट के लिए 141 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. खंड समिति सदस्य के लिए 724 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, इनमें 438 पुरूष और 286 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

अनुसूचित जाति से संबंधित 211 प्रत्याशी, पिछड़ा व अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित सीट के लिए 111 प्रत्याशी और सामान्य व अन्य सीट पर 402 प्रत्याशी शामिल है. सरपंच पद के लिए 2,507 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 1, 382 पुरूष और 1125 महिला प्रत्याशी (district council election in bhiwani) हैं. इनमें अनुसूचित जाति से संबंधित 689 प्रत्याशी, पिछड़ा और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित सीट के लिए 337 प्रत्याशी व सामान्य व अन्य सीट पर 1481 प्रत्याशी शामिल है. पंच के लिए 4,875 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं, इनमें 2719 पुरूष व 2155 महिला और एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी शामिल है.

बवानीखेड़ा खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बहल खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. भिवानी खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 203 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कैरू खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 93 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
लोहारू खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में (Haryana Panchayat Election) खड़े है.

यह भी पढ़ें-चुनाव के चलते नेताओं में राम रहीम का भक्त बनने की होड़, डिप्टी स्पीकर बोले- मैं जन्म से डेरा प्रेमी, जय प्रकाश ने कहा- मैं असली भक्त, बाकी नकली


सिवानी खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. सिवानी खंड से सरपंच पद के लिए 240 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. तोशाम खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 123 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. तोशाम खंड से सरपंच पद के लिए 476 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. बवानीखेड़ा खंड से सरपंच पद के लिए 298 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. बवानीखेड़ा खंड से पंच पद के लिए 585 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. बहल खंड से सरपंच पद के लिए 224 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. पंच पद के लिए 391 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है.


भिवानी खंड से सरपंच पद के लिए 694 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. पंच पद के लिए 1505 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. कैरू खंड से सरपंच पद के लिए 262 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. पंच पद के लिए 509 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. कुशुंबी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-6 से ट्रांसजेंडर सुशीला भी चुनाव मैदान में हैं. लोहारू खंड से सरपंच पद के लिए 313 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. पंच पद के लिए 527 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है.

भिवानी: हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के मतदान होने वाले हैं. हरियाणा आम चुनाव के लेकर प्रत्याशियों की नामांकन वापसी प्रक्रिया (Haryana General Election 2022) होगी. प्रखण्ड विकास समिति यानि BDC और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी आज अपना नाम वापस ले सकेंगे. बता दें कि जिला परिषद सदस्य के लिए 243, खंड समिति सदस्य के लिए 724, सरपंच पद के लिए 2507 और पंच के लिए 2,875 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके साथ ही संबंधित जिला परिषद और खंड रिटर्निंग अधिकारियों ने इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए (Nomination withdrawal in Bhiwani) हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के हरियाणा आम चुनाव 2022 के लिए जिला परिषद सदस्य के लिए 243 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. इनमें 143 पुरूष और 100 महिला प्रत्याशी हैं. अनुसूचित जाति से संबंधित 65 प्रत्याशी, पिछड़े व अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित सीट के लिए 37 प्रत्याशियों और सामान्य व अन्य सीट के लिए 141 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. खंड समिति सदस्य के लिए 724 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, इनमें 438 पुरूष और 286 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

अनुसूचित जाति से संबंधित 211 प्रत्याशी, पिछड़ा व अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित सीट के लिए 111 प्रत्याशी और सामान्य व अन्य सीट पर 402 प्रत्याशी शामिल है. सरपंच पद के लिए 2,507 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 1, 382 पुरूष और 1125 महिला प्रत्याशी (district council election in bhiwani) हैं. इनमें अनुसूचित जाति से संबंधित 689 प्रत्याशी, पिछड़ा और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित सीट के लिए 337 प्रत्याशी व सामान्य व अन्य सीट पर 1481 प्रत्याशी शामिल है. पंच के लिए 4,875 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं, इनमें 2719 पुरूष व 2155 महिला और एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी शामिल है.

बवानीखेड़ा खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बहल खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. भिवानी खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 203 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कैरू खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 93 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
लोहारू खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में (Haryana Panchayat Election) खड़े है.

यह भी पढ़ें-चुनाव के चलते नेताओं में राम रहीम का भक्त बनने की होड़, डिप्टी स्पीकर बोले- मैं जन्म से डेरा प्रेमी, जय प्रकाश ने कहा- मैं असली भक्त, बाकी नकली


सिवानी खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. सिवानी खंड से सरपंच पद के लिए 240 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. तोशाम खंड से खंड समिति सदस्य के लिए 123 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. तोशाम खंड से सरपंच पद के लिए 476 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. बवानीखेड़ा खंड से सरपंच पद के लिए 298 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. बवानीखेड़ा खंड से पंच पद के लिए 585 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. बहल खंड से सरपंच पद के लिए 224 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. पंच पद के लिए 391 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है.


भिवानी खंड से सरपंच पद के लिए 694 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. पंच पद के लिए 1505 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. कैरू खंड से सरपंच पद के लिए 262 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. पंच पद के लिए 509 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. कुशुंबी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-6 से ट्रांसजेंडर सुशीला भी चुनाव मैदान में हैं. लोहारू खंड से सरपंच पद के लिए 313 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है. पंच पद के लिए 527 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.