भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें कुल 64.59 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 69.86 प्रतिशत लड़कियां और 60.27 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. इस परीक्षा में 3,37,691 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. जिनमें से 2,18,120 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 32,501 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है. वहीं 87,070 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं.
हिसार की छात्रा ऋषिता ने किया टॉप
इस परीक्षा में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद जिला हिसार की छात्रा रिषिता ने 500 में से 500 अंक लाकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल की हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भी इसी स्कूल की छात्रा उमा रही है. उमा ने इस परीक्षा में 499 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. इनमें उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेह, अंकिता हैं. दो छात्रों चहाक और रोहित सहित कुल 9 छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस वर्ष टॉप थर्ड में लड़कियों का ही दबदबा रहा है. लड़कियों ने 69.86 प्रतिशत अंकों के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 60.27 है.
इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पहले केवल चार विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंकन नीति अनुसार ही शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा भी सम्पन्न करवाए गए विषयों की परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए है और उसी अनुसार परिणाम निकाला गया है. परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: कोरोना टेस्ट में लापरवाही बरतने वाली गुरुग्राम की SRL लैब के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वो बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है. जिसके लिए परीक्षार्थी को दो अवसर दिए जाएगें. वहीं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 59.74 रही और प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 69.51 रही है. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 64.39 रही है. जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 65.00 रही है.
उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं. तो वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की डेट से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है.