भिवानीः हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड ने मार्च 2019 के स्कूल के सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिए हैं. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि मार्च 2019 के स्कूल के सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर डाले जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को अपना एडमिट कार्ड रंगीन निकलवाना है और उसके साथ एक आइडेंटटी कार्ड विद्यार्थी को साथ में लेकर आना है. ये दोनों आवश्यक हैं.
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी स्कूल यूनीफॉर्म में ही परीक्षा देने आएं. उन्होंने बताया कि इस वार्षिक परीक्षा में सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के साथ हरियाणा ओपन के विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा भर में 17 हजार एक्जाम सेंटर में 7 लाख 65 हजार 549 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.
पढ़ें-7 महीने पहले शहीद के परिजनों से सरकार ने किए थे बड़े-बड़े वादे, आज आर्थिक संकट से जूझ रहा है परिवार