भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को भी सीबीएसई बोर्ड की तरह पास किया जाएगा. वहीं हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम 15 जून को घोषित किया जाएगा.
ये जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम 15 जून तक घोषित कर देगा. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के इंटरनल तथा प्रैक्टिकल के नंबर के हिसाब से अनुपात निकालकर 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा. इसकी अनुमति हरियाणा सरकार ने दे दी है.
ये भी पढे़ं- CBSE की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षाएं, जानें क्या कहा शिक्षा मंत्री ने
वहीं उन्होंने बताया हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई बोर्ड की तरह 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है. चेयरमैन ने बताया कि रिअपीयर और ओपन के विद्यार्थी भी अपनी परीक्षाओं को लेकर चिंतित हैं.
उन्होंने बताया कि रिअपीयर और ओपन वाले बच्चों के लिए चार जून को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में मीटिंग की जाएगी. उस मीटिंग के अनुसार जो भी निर्णय लिया जाएगा और पास करने के लिए जो भी मापदंड रखे जाएंगे उनके अनुसार फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़े- सिरसा: परीक्षा रद्द होने पर सरकार से नाराज़ छात्र, बोले- उनके भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़