ETV Bharat / state

नई कोरोना गाइडलाइंस जारी होने के बाद भिवानी में सख्ती बढ़ी, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - etv bharat haryana

हरियाणा में कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने नई गाइडलाइन जारी (Covid guidelines Haryana) कर दी हैं. साथ ही सख्ती लगाते हुए कई पाबंदियां भी लगा दी हैं. इसी बीच कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा (Bhiwani hospital inspection) लिया.

Bhiwani hospital inspection
Bhiwani hospital inspection
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 4:35 PM IST

भिवानी: हरियाणा में कोरोना और ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है. जिसके चलते सरकार ने प्रदेश के 5 जिलों में मिनी लॉकडाउन और सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों पर वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. वहीं कोरोना की स्थिति को देखते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में सामान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण (Bhiwani hospital inspection) कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने भी तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी को लेकर भिवानी में विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भिवानी के सामान्य अस्पताल में (JP Dalal in Bhiwani) पहुंचे.

इस मौके पर कृषि मंत्री ने ओमीक्रॉन के रूप में संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अधिकारियों व चिकित्सकों की बैठक ली तथा उन्हें ऑक्सीजन व बैड़ों की समुचित व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए. इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की पालना को लेकर राज्य सरकार द्वारा दिए गए नए निर्देशों का सभी आमजन पालन करें, ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओमीक्रोन को लेकर मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों से की बैठक, सख्ती के दिए आदेश

वहीं जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि भिवानी में 139 वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center Bhiwani) बनाए गए हैं. इसके अलावा भिवानी के सिविल अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा भी दी गई है. जिले के हैल्थ वर्कर व फ्रंट लाईन वर्कर का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूरा हो चुका है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने भी सार्वजनिक स्थानों व यात्रा करने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी किए जाने के बाद वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. डॉ. रघुबीर ने बताया कि भिवानी में विदेश से आए 173 लोगों को क्वारंटाइन करने के साथ ही उनकी सैपंलिंग भी की गई हैं. वही उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज व बच्चों के टीकाकरण को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर दी गई हिदायतों के अनुसार कार्य किया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा में कोरोना और ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है. जिसके चलते सरकार ने प्रदेश के 5 जिलों में मिनी लॉकडाउन और सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों पर वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. वहीं कोरोना की स्थिति को देखते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में सामान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण (Bhiwani hospital inspection) कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने भी तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी को लेकर भिवानी में विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भिवानी के सामान्य अस्पताल में (JP Dalal in Bhiwani) पहुंचे.

इस मौके पर कृषि मंत्री ने ओमीक्रॉन के रूप में संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अधिकारियों व चिकित्सकों की बैठक ली तथा उन्हें ऑक्सीजन व बैड़ों की समुचित व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए. इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की पालना को लेकर राज्य सरकार द्वारा दिए गए नए निर्देशों का सभी आमजन पालन करें, ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओमीक्रोन को लेकर मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों से की बैठक, सख्ती के दिए आदेश

वहीं जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि भिवानी में 139 वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center Bhiwani) बनाए गए हैं. इसके अलावा भिवानी के सिविल अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा भी दी गई है. जिले के हैल्थ वर्कर व फ्रंट लाईन वर्कर का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूरा हो चुका है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने भी सार्वजनिक स्थानों व यात्रा करने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी किए जाने के बाद वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. डॉ. रघुबीर ने बताया कि भिवानी में विदेश से आए 173 लोगों को क्वारंटाइन करने के साथ ही उनकी सैपंलिंग भी की गई हैं. वही उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज व बच्चों के टीकाकरण को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर दी गई हिदायतों के अनुसार कार्य किया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.