भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री JP दलाल ने किसान आंदोलन के समाधान की उम्मीद जताते बड़ा बयान दिया है. जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के हित में पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा कोई भी फैसले नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के बारे बहुत सोच सझकर फैसला लिया है और अगर इस फैसले में कुछ गलत होगा तो हम उसे ठीक करने के लिए तैयार है.
वहीं जेपी दलाल ने कहा कि इस तरह से सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना सही नहीं हैं और अगर कोई समस्या है तो बैठकर बात की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ये देश की राजधानी है ना की लाहौर या कराची, ऐसे में दिल्ली का अन पानी बंद करने की बात करना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़िए: किसानों के समर्थन में हरियाणा की सर्व खाप, आज से करेंगी दिल्ली कूच
जेपी दलाल ने कहा कि विपक्ष के नेता किसानों को भड़काने में लगे हुए हैं मोदी सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पुराने सिस्टम को बदल कर किसानों की हालत को सुधारना चाहती है लेकिन विपक्ष नहीं किसानों का कोई भी फायदा हो. उन्होंने कहा कि बिना परिणाम के किसी चीज का विरोध ठीक नहीं और अगर आने वाले दो तीन साल के बाद कानूनों का विपरीत असर पड़ता है तो फिर किसान आंदोलन करें या बदलाव की मांग, उसका सभी समर्थन किया जाएगा.