भिवानी: आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर (Aam Aadmi Party leader Ashok Tanwar) ने सरकार नई शिक्षा नीति को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के नाम पर सरकार प्रदेश में कई स्कूलों को बंद कर चुकी है और कई स्कूलों में अध्यपकों के पद भी खत्म कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति नई पीढ़ी (New education policy in Haryana) के लिए खतरनाक है. अशोक तंवर रविवार को भिवानी में नई शिक्षा नीति को लेकर प्रदर्शन कर रहे अध्यापक संघ के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे.
इस दौरान अशोक तंवर ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करके उन बिल्डिंगों को अपने मनचाहे लोगों को (Haryana Aam Aadmi Party) देगी. उन्होंने नई शिक्षा नीति का विरोध करते हुए कहा कि स्कूलों में लाल बहादुर शास्त्री के पाठ हटा के वीर सावरकर को पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा शिक्षा का भगवा करण कर रही है. जो सही नहीं है. अशोक तंवर ने कहा कि पीटीआई को सरकार ने स्कूलों से हटा दिया है, जिसकी वजह से स्कूलों में काफी दिक्कतें पेश आ रही है.
उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे पीटीआई अधयापकों का भला करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में 5जी लागू किए जाने पर उन्होंने कहा कि 5 जी का केवल ढिंढोरा पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अभी 3जी भी सही ढंग से नहीं आ पाया है. पिछले दिनों 4जी के लिए गांव में ऑप्टिकल फाइबर बिछने की बात कही गई थी. लेकिन अभी तक फाइबर नहीं बिछ पाई है. उन्होंने कहा कि पहले देश में 3जी और 4जी सेवा को सुदृढ़ करना चाहिए. उसके बाद 5जी को बढ़ावा मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: आप नेता अशोक तंवर का बयान, 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा