भिवानी: लाठी-डंडो और ट्राईसाइकिल के सहारे चलने वाले दिव्यांगों ने आज हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के मुख्यालयों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जिला भर से आए महिलाएं और पुरुष दिव्यांगों ने नारेबाजी करते हुए उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति के बैनर तले दिव्यांगों ने भिवानी के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. और दिव्यांगों को उनके अधिकार दिए जाने की मांग की जिला प्रधान दिव्यांग सुरेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में सरकार दिव्यांगों की कोई सुध नहीं ले रही है. वह 18 सूत्री मांगों को लेकर आज प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे है. उनकी मांग है कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम को सरकार तत्काल लागू करें. दिव्यांगों के लिए नौकरियों और बैकलॉग को भरा जाए दिव्यांगों के शिक्षा, स्वास्थ्य देख-रेख को लेकर सरकार कदम उठाए.
ये भी पढ़ें:भिवानी: बजट पास होने के बाद भी नहीं हो रहा गली का निर्माण
दिव्यांगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह जिला स्तर पर अनिश्चितकाल धरने पर बैठ जाएंगे. वर्तमान में जिला स्तर पर दिव्यांगों की कमेटी का गठन सरकार नहीं कर रही है. और उनके विभाग के आयुक्त का पद भी खाली पड़ा है जिसे दिव्यांग संबंधित कोई निर्णय नहीं यह जा रहे हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन के वक्त दिव्यांगों को दी जाने वाली 1 हजार रुपये की सहायता राशि भी उन्हें नहीं मिली है गौरतलब है कि सरकार की बेरुखी के चलते दिव्यांगों को सड़कों पर प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ रहा है.