ETV Bharat / state

भिवानी में हैंडबॉल खिलाड़ी की हत्या, शराब ठेकेदारों ने 20 साल के रवि को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत - भिवानी में हैंडबॉल खिलाड़ी से मारपीट

भिवानी में हैंडबॉल खिलाड़ी की हत्या (handball player murder in bhiwani) का मामला सामने आया है. खबर के कि 20 साल के रवि को शराब ठेकेदारों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा. इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई

handball player ravi murder in bhiwani
handball player ravi murder in bhiwani
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 3:10 PM IST

भिवानी: धनाना गांव में शराब ठेकेदारों ने 20 साल के हैंडबॉल खिलाड़ी की पीट पीटकर हत्या (handball player murder in bhiwani) कर दी. रवि नाम के हैंडबॉल खिलाड़ी पर जानलेवा हमला उसके जन्मदिन पर किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है 20 वर्षीय रवि हैंडबाल का खिलाड़ी था. वो फिलहाल यूपी के सांई होस्टल में प्रशिक्षण ले रहा था.

खबर है कि 7 अक्टूबर को रवि अपने जन्मदिन पर गांव धनाना (bhiwani dhanana village) आया हुआ था. वो अपने साथियों को जन्मदिन की पार्टी दे रहा था. इस दौरान वो गांव के शराब ठेके पर गया. जहां पुरानी रंजिश को लेकर ठेकेदार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. रवि को पिटता देख उसके साथी बीच-बचाव के लिए आए. जिसमें रवि के तीन साथियों को भी चोट आई, पर रवि गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसे उपचार के लिए भिवानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को रवि ने दम तोड़ दिया. मृतक रवि के साथी संदीप ने बताया कि रवि अपने साथियों के साथ गांव के शराब ठेके पर अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए शराब लेने गया था. जहां ठेकेदार के साथियों ने उसे बुरी तरह से पीट-पीटकर बेहोश (handball player assaulted in bhiwani) कर दिया. रवि के सिर में लाठी डंडों से गंभीर चोट आई थी और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Accident In Rohtak : रोहतक में एलपीजी सिलेंडर फटने से 7 लोग घायल, खंडहर में तब्दील हुआ मकान

संदीप ने बताया कि रवि को मारने वाले एक दो उन्हीं के गांव के हैं और कुछ आसपास के गांव के लोग हैं. मामले की जांच कर रहे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि 7 अक्टूबर की शाम को धनाना गांव में शराब ठेके पर शराब बेचने वाले 7 से 8 लोगों ने रवि पर जानलेवा हमला किया. उन्होंने बताया कि पहले परिजनों ने बयान नहीं दिए और अब रवि की मौत (handball player ravi murder in bhiwani) के बाद कोई लोगों पर उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं. इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएचओ ने बताया कि ये झगड़ा पुरानी रंजिश के चलते हुआ था.

भिवानी: धनाना गांव में शराब ठेकेदारों ने 20 साल के हैंडबॉल खिलाड़ी की पीट पीटकर हत्या (handball player murder in bhiwani) कर दी. रवि नाम के हैंडबॉल खिलाड़ी पर जानलेवा हमला उसके जन्मदिन पर किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है 20 वर्षीय रवि हैंडबाल का खिलाड़ी था. वो फिलहाल यूपी के सांई होस्टल में प्रशिक्षण ले रहा था.

खबर है कि 7 अक्टूबर को रवि अपने जन्मदिन पर गांव धनाना (bhiwani dhanana village) आया हुआ था. वो अपने साथियों को जन्मदिन की पार्टी दे रहा था. इस दौरान वो गांव के शराब ठेके पर गया. जहां पुरानी रंजिश को लेकर ठेकेदार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. रवि को पिटता देख उसके साथी बीच-बचाव के लिए आए. जिसमें रवि के तीन साथियों को भी चोट आई, पर रवि गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसे उपचार के लिए भिवानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को रवि ने दम तोड़ दिया. मृतक रवि के साथी संदीप ने बताया कि रवि अपने साथियों के साथ गांव के शराब ठेके पर अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए शराब लेने गया था. जहां ठेकेदार के साथियों ने उसे बुरी तरह से पीट-पीटकर बेहोश (handball player assaulted in bhiwani) कर दिया. रवि के सिर में लाठी डंडों से गंभीर चोट आई थी और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Accident In Rohtak : रोहतक में एलपीजी सिलेंडर फटने से 7 लोग घायल, खंडहर में तब्दील हुआ मकान

संदीप ने बताया कि रवि को मारने वाले एक दो उन्हीं के गांव के हैं और कुछ आसपास के गांव के लोग हैं. मामले की जांच कर रहे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि 7 अक्टूबर की शाम को धनाना गांव में शराब ठेके पर शराब बेचने वाले 7 से 8 लोगों ने रवि पर जानलेवा हमला किया. उन्होंने बताया कि पहले परिजनों ने बयान नहीं दिए और अब रवि की मौत (handball player ravi murder in bhiwani) के बाद कोई लोगों पर उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं. इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएचओ ने बताया कि ये झगड़ा पुरानी रंजिश के चलते हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.