भिवानी: जिला भिवानी में फिजिकल एजुकेशन के अध्यापक पर छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोप है कि अध्यापक ने छात्रा को घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कई बार आरोपी गलत काम कर चुका है. भिवानी सदर थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिए हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी पीटीआई अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है.
भिवानी में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग छात्रा ने थाने में पीटीआई अध्यापक के खिलाफ यौन शोषण किए जाने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी करवाए हैं. पीड़ित नाबालिग को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश किया गया. जिसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले 55 साल का सुरेंद्र पहले ऑटो रिक्शा चलाता था. उसे लेकर वो रिश्तेदारी में गए थे. इस दौरान उसने उनके घर का फोन नंबर लिया था. जिसके बाद वह फोन पर उससे बातें करने लगा और मैसेज भेजने लगा. जनवरी 2023 में आरोपी सुरेंद्र ढांडा उनके सरकारी स्कूल में ही बतौर पीटीआई तैनात किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल को सुरेंद्र ने उसे घर पर बुलाया था. घर पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. इतना ही नहीं पीड़िता गर्भवती हो गई थी. जिसके बाद आरोपी ने उसे गर्भ गिराने के लिए दवाई दी थी और जबरन खाने के लिए बोला. जिसके बाद दवा खाने से पीड़िता का गर्भ गिर गया. पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके साथ कई बार गलत काम किया. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद मामला सदर थाने में पहुंचा.
ये भी पढ़ें: रोहतक नहर में मिला महिला और डेढ़ साल की बच्ची का शव, नहीं हो पाई पहचान
सदर थाना की महिला पुलिस जांच अधिकारी ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए. इस बारे में सदर थाना एसएचओ रमेशचंद्र ने बताया कि पीड़ित नाबालिग ने फिजिकल एजुकेशन टीचर पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. जिसकी शिकायत पुलिस को दी है. जिस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल व मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कराए हैं. पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.