भिवानी: सैनिक की पत्नी को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 9 लाख रुपए ठगने (Bhiwani soldier cheated 9 lakhs) वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हरियाणा सरकार में अपनी जान पहचान का झांसा देकर सैनिक से रुपए ऐंठ लिए थे. इस संबंध में सैनिक की पत्नी ने तोशाम पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस (Tosham police caught accused) ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार तोशाम निवासी एक महिला ने इस संबंध में तोशाम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें महिला ने पुलिस को बताया था कि उनके पति सैनिक हैं. फौज में ड्यूटी के दौरान उनके पति की सिरसा निवासी एक कर्मचारी से मुलाकात हुई थी. उसने हरियाणा सरकार में संपर्क होने का झांसा देकर पीड़िता की सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही थी. जिसके लिए आरोपी ने 9 लाख रुपए मांगे थे.
पढ़ें: गुरुग्राम में 30 करोड़ की चोरी का मामला: मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गिरफ्तार
पीड़िता के पति ने अलग-अलग किस्तों में आरोपी को 9 लाख रुपए दिए थे. रुपए लेने के बावजूद आरोपी ने ना तो नौकरी लगवाई और ना ही रुपए वापस लौटाए. रुपयों को लेकर दबाव बनाने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.
पढ़ें: पति को सरकारी नौकरी देने के नाम पर निकाली महिला की किडनी, फर्जी तरीके से बनाया मरीज की पत्नी
इस मामले में कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी जोगिंदर सिंह ने मुख्य आरोपी को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रणजीत सिंह को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. तोशाम थाना निरीक्षक सुखबीर सिंह ने लोगों से इस तरह के झांसे में नहीं आने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना पुलिस को देने को कहा है.