चंडीगढ़/नई दिल्ली: नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी NADA ने पहलवान बजरंग पूनिया पर 4 साल का बैन लगाया है. इस दौरान बजरंग पूनिया कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे. बताया जा रहा है कि बजरंग पूनिया ने एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन किया है. जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई है.
NADA का बजरंग पूनिया पर बड़ा एक्शन: NADA की टीम नेशनल टीम के सिलेक्शन ट्रायल के लिए बजरंग पूनिया के पास डोप परीक्षण का नमूना लेने पहुंची थी. तब बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट देने से मना कर दिया था. इसलिए नाडा ने पहलवान बजरंग पूनिया पर ये कार्रवाई की है.
NADA's ADDP panel suspends wrestler Bajrang Punia for four years for his refusal to give his sample for a dope test in March. The suspension to begin from April 23, 2024 pic.twitter.com/wpnM0zTqNk
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2024
4 साल का लगाया बैन: ADDP ने अपने कहा "बजरंग पूनिया 4 साल की अवधि के लिए अयोग्य घोषित किए जाते हैं. इस बैन का मतलब है कि बजरंग कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे. वो विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएंगे. बजरंग पर 4 साल का बैन 23 अप्रैल 2024 से लागू होगा."
क्या था पूरा मामला? दरअसल नाडा की टीम पहलवान बजरंग पूनिया का डोप टेस्ट लेने आई थी. जिसके बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की कार्यशैली पर सवाल उठाए. बजरंग पूनिया ने दावा किया कि नाडा की टीम टेस्ट के लिए जिस किट को लाई है, वो एक्सपायर हो चुकी है. इसके बाद बजरंग ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सारे घटनाक्रम को बताया.
बजरंग पूनिया ने क्या कहा? इस पूरे मामले पर बजरंग पूनिया ने कहा "मैंने कभी नमूना देने से इनकार नहीं किया, लेकिन मेरे पास जो किट भेजी गई थी, वो एक्सपायर थी. इसलिए मैंने ईमेल पर NADA की प्रतिक्रिया जानने की मांग की, लेकिन मुझे इसका जवाब नहीं मिला. ये सब एक राजनीतिक साजिश है क्योंकि हम महिला पहलवानों के साथ खड़े हैं. मैं कहना चाहता हूं कि मैं किसी भी स्थान पर सैंपल देने के लिए तैयार हूं. ये मेरे लिए चौंकाने वाली बात नहीं है, क्योंकि मैं पिछले एक साल से इन चीजों को सुनिश्चित कर रहा हूं. इससे पहले, NADA ने उनके द्वारा गठित पैनल के समक्ष मेरी उपस्थिति के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया था."
#WATCH | On a 4-year NADA ban for violation of anti-doping code, Wrestler Bajrang Punia says, " ...all this is a political conspiracy as we stood by the women wrestlers...i want to say that i am ready to give a sample at any place."
— ANI (@ANI) November 27, 2024
"it is not shocking for me as i have been… pic.twitter.com/wDhx7dPkPd
'एक्सपायर्ड किट से करने आए थे टेस्ट': बजरंग पूनिया ने कहा "अब, एक और पैनल का गठन करके, मुझ पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. NADA कह रहा है कि बजरंग ने राष्ट्रीय स्तर के ट्रायल के दौरान सैंपल नहीं दिया और आयोजन स्थल से चले गए. मैंने वहां नियुक्त सरकारी डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त किया था. मेरे पास ये साबित करने के लिए सभी सबूत हैं कि मैं आयोजन स्थल पर मौजूद था. ऐसा कभी नहीं होता कि टूर्नामेंट के दौरान मुकाबलों के बीच में (डोप टेस्ट के लिए) सैंपल लिया जाता है, लेकिन मैं एक्सपायर हो चुके डोपिंग किट पर जवाब चाहता हूं. NADA ये सब कर रहा है क्योंकि हम महिला पहलवानों के साथ खड़े हैं. यह स्पष्ट है कि सरकार इसमें शामिल है."
"नहीं हो रही कोई राजनीति" : पहलवान बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए बैन किए जाने के फैसले पर हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा है कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. ऐसा पहले भी होता रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी तरह की कोई राजनीति नहीं हो रही है.