ETV Bharat / state

कोरोना से मचा हाहाकार.. रिपोर्ट आने से पहले ही हो रही है मरीजों की मौत

सर्दियों की दस्तक के साथ हरियाणा सहित उत्तर भारत में कोरोना ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. हालात इतने खतरनाक हो चुके हैं कि मरीजों की रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी मौत हो रही है.

four corona positive patient died in bhiwani
रिपोर्ट से आने से पहले ही हो रही है मरीजों की मौत
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:05 PM IST

भिवानी: अक्टूबर महीने के अंत तक जहां हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही थी, वहीं एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है और हर रोज फिर से दो हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं, जिसने की सरकार की टेंशन बढ़ा दी है.

पहली मौत

भिवानी जिले में एक ही दिन चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पहले मामले में गांव बापोड़ा निवासी 70 साल की महिला केला देवी को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते 18 नवंबर को सिविल अस्पताल में लाया गया. सैंपल लेने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था. उसी रात करीब ढाई बजे महिला की उसके घर पर ही मौत हो गई. इसके बाद महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई.

दूसरी मौत

दूसरे मामले में एम.सी. कालोनी निवासी 74 साल के पुरूषोत्तम दास को दिल और फेफड़े कमजोर होने की पहले से बीमारी थी. जब उन्हें दिल की परेशानी हुई तो परिजन उन्हें 13 नवंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. वहां 17 नवंबर को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. उसी दिन मरीज को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अस्तपाल में ही उपचार के दौरान रविवार सुबह मरीज की मौत हो गई.

तीसरी मौत

तीसरे मामले में भारत नगर निवासी जगदीश प्रसाद पहले से दिल के मरीज थे. शनिवार को उन्हें ठंड लगने और कफ आने की शिकायत के चलते उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. यहां उनका कोरोना का रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिया तो वे पॉजिटिव मिले. इसलिए उन्हें यहां से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

चौथी मौत

चौथे मामले में गांव निगाना कलां निवासी 44 साल का रामचंद्र नामक शख्स को डेंगू की शिकायत थी और उनकी प्लेटलेट्स भी बहुत कम हो चुकी थी. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें 5 दिन पहले हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उनकीमौत हो गई. मौत के बाद मरीज की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई.

पढ़ें- मां बनने वाली हैं बबीता फोगाट, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर शेयर की खुशखबरी

भिवानी: अक्टूबर महीने के अंत तक जहां हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही थी, वहीं एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है और हर रोज फिर से दो हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं, जिसने की सरकार की टेंशन बढ़ा दी है.

पहली मौत

भिवानी जिले में एक ही दिन चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पहले मामले में गांव बापोड़ा निवासी 70 साल की महिला केला देवी को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते 18 नवंबर को सिविल अस्पताल में लाया गया. सैंपल लेने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था. उसी रात करीब ढाई बजे महिला की उसके घर पर ही मौत हो गई. इसके बाद महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई.

दूसरी मौत

दूसरे मामले में एम.सी. कालोनी निवासी 74 साल के पुरूषोत्तम दास को दिल और फेफड़े कमजोर होने की पहले से बीमारी थी. जब उन्हें दिल की परेशानी हुई तो परिजन उन्हें 13 नवंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. वहां 17 नवंबर को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. उसी दिन मरीज को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अस्तपाल में ही उपचार के दौरान रविवार सुबह मरीज की मौत हो गई.

तीसरी मौत

तीसरे मामले में भारत नगर निवासी जगदीश प्रसाद पहले से दिल के मरीज थे. शनिवार को उन्हें ठंड लगने और कफ आने की शिकायत के चलते उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. यहां उनका कोरोना का रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिया तो वे पॉजिटिव मिले. इसलिए उन्हें यहां से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

चौथी मौत

चौथे मामले में गांव निगाना कलां निवासी 44 साल का रामचंद्र नामक शख्स को डेंगू की शिकायत थी और उनकी प्लेटलेट्स भी बहुत कम हो चुकी थी. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें 5 दिन पहले हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उनकीमौत हो गई. मौत के बाद मरीज की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई.

पढ़ें- मां बनने वाली हैं बबीता फोगाट, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर शेयर की खुशखबरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.