भिवानी: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देश गुस्से में है. लोग सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे है. वहीं भिवानी के सेवानिवृत्त सैनिक ने अपनी एक महीने की पेंशन व अपने डीएसपी बेटे का एक माह का वेतन आर्मी के रिलीफ फंड में दान दिया है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए 42 सैनिकों की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से शहीदों को नमन कर रहा है. कोई प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ रोष जता रहा है तो कोई पाक की नापाक व कायराना हरकत को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहा है. कोई पाकिस्तान के झंडे जला रहा है. हर कोई सरकार से बदला लेने की मांग कर रहा है. इसी बीच भिवानी जिला में पहली बार एक रिटायर्ड फौजी ने शहीदों को शहादत को सलाम करते हुए आर्थिक मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं.
सेवानिवृत्त सैनिक प्रदीप समोता ने अपनी एक माह की पेंशन व अपने डीएसपी बेटे का एक माह का वेतन इन शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए दान दिया है. उन्होंने एडीसी संगीता तेतरवाल को 81 हजार रूपये का चैक सौंपा. साथ ही उन्होंने पूरे देशवासियों से अपील की है कि वो अपनी नेक कमाई से चाहे एक या सौ रूपये दें पर दें जरूर.
बता दें कि प्रदीप समोता जिला में पहले व्यक्ति है, जिन्होंने पुलवामा के शहीद परिवारों के लिए आर्थिक मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं. उनकी इस पहल को खुद एडीसी संगीता तेतरवाल ने सराहनीय पहल बताया. उन्होंने कहा कि सैनिकों की बदौलत हम जीवित रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रेडक्रॉस में एक अकाउंट खोला गया है. एडीसी ने कहा कि हर व्यक्ति को मदद के लिए आगे आना चाहिए.