ETV Bharat / state

सराहनीय कदम: पूर्व सैनिक ने आर्मी रिलीफ फंड में एक महीने की पेंशन और बेटे का एक महीने का दिया वेतन - pulwama attack

भिवानी जिला में पहली बार एक रिटायर्ड फौजी ने शहीदों को शहादत को सलाम करते हुए आर्थिक मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं.

पूर्व सैनिक ने आर्मी रिलीफ फंड में एक महीने की पेंशन दी
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Feb 18, 2019, 9:34 PM IST

भिवानी: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देश गुस्से में है. लोग सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे है. वहीं भिवानी के सेवानिवृत्त सैनिक ने अपनी एक महीने की पेंशन व अपने डीएसपी बेटे का एक माह का वेतन आर्मी के रिलीफ फंड में दान दिया है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए 42 सैनिकों की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से शहीदों को नमन कर रहा है. कोई प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ रोष जता रहा है तो कोई पाक की नापाक व कायराना हरकत को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहा है. कोई पाकिस्तान के झंडे जला रहा है. हर कोई सरकार से बदला लेने की मांग कर रहा है. इसी बीच भिवानी जिला में पहली बार एक रिटायर्ड फौजी ने शहीदों को शहादत को सलाम करते हुए आर्थिक मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं.

undefined
पूर्व सैनिक ने आर्मी रिलीफ फंड में एक महीने की पेंशन और बेटे का एक महीने का वेतन दिया

undefined

सेवानिवृत्त सैनिक प्रदीप समोता ने अपनी एक माह की पेंशन व अपने डीएसपी बेटे का एक माह का वेतन इन शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए दान दिया है. उन्होंने एडीसी संगीता तेतरवाल को 81 हजार रूपये का चैक सौंपा. साथ ही उन्होंने पूरे देशवासियों से अपील की है कि वो अपनी नेक कमाई से चाहे एक या सौ रूपये दें पर दें जरूर.

बता दें कि प्रदीप समोता जिला में पहले व्यक्ति है, जिन्होंने पुलवामा के शहीद परिवारों के लिए आर्थिक मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं. उनकी इस पहल को खुद एडीसी संगीता तेतरवाल ने सराहनीय पहल बताया. उन्होंने कहा कि सैनिकों की बदौलत हम जीवित रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रेडक्रॉस में एक अकाउंट खोला गया है. एडीसी ने कहा कि हर व्यक्ति को मदद के लिए आगे आना चाहिए.

भिवानी: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देश गुस्से में है. लोग सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे है. वहीं भिवानी के सेवानिवृत्त सैनिक ने अपनी एक महीने की पेंशन व अपने डीएसपी बेटे का एक माह का वेतन आर्मी के रिलीफ फंड में दान दिया है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए 42 सैनिकों की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से शहीदों को नमन कर रहा है. कोई प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ रोष जता रहा है तो कोई पाक की नापाक व कायराना हरकत को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहा है. कोई पाकिस्तान के झंडे जला रहा है. हर कोई सरकार से बदला लेने की मांग कर रहा है. इसी बीच भिवानी जिला में पहली बार एक रिटायर्ड फौजी ने शहीदों को शहादत को सलाम करते हुए आर्थिक मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं.

undefined
पूर्व सैनिक ने आर्मी रिलीफ फंड में एक महीने की पेंशन और बेटे का एक महीने का वेतन दिया

undefined

सेवानिवृत्त सैनिक प्रदीप समोता ने अपनी एक माह की पेंशन व अपने डीएसपी बेटे का एक माह का वेतन इन शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए दान दिया है. उन्होंने एडीसी संगीता तेतरवाल को 81 हजार रूपये का चैक सौंपा. साथ ही उन्होंने पूरे देशवासियों से अपील की है कि वो अपनी नेक कमाई से चाहे एक या सौ रूपये दें पर दें जरूर.

बता दें कि प्रदीप समोता जिला में पहले व्यक्ति है, जिन्होंने पुलवामा के शहीद परिवारों के लिए आर्थिक मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं. उनकी इस पहल को खुद एडीसी संगीता तेतरवाल ने सराहनीय पहल बताया. उन्होंने कहा कि सैनिकों की बदौलत हम जीवित रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रेडक्रॉस में एक अकाउंट खोला गया है. एडीसी ने कहा कि हर व्यक्ति को मदद के लिए आगे आना चाहिए.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 18FEB_RELIEF FUND
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 18 फरवरी।
पूर्व सैनिक प्रदीप समोता की सरहानीय पहल
समोता ने आर्मी रिलीफ फंड में अपनी एक महीने की पेंशन व बेटे का एक महीने का दिया वेतन
प्रदीप के बेटे परमजीत समोत हरियाणा पुलिस में हैं डीएसपी 
एडीसी संगीता तेतरवाल ने प्रदीप समोता की पहल को सराहा
    भिवानी में एक सेवानिवृत्त सैनिक ने पुलवामा के शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए उनकी आर्थिक सहायता की सरहानीय शुरूआत की है। इस फौजी ने अपनी एक महीने की पेंशन व अपने डीएसपी बेटे का एक माह का वेतन आर्मी के रिलीफ फंड में दान दिया है। खुद प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए अन्य लोगों से भी मद्द के लिए आगे आने की अपील की है।
    जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए 42 सैनिकों की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है। हर कोई अपने-अपने तरीके से शहीदों को नमन कर रहा है। कोई प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ रोष जता रहा है तो कोई पाक की नापाक व कायराना हरकत को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहा है। कोई पाकिस्तान के झंडे जला रहा है। हर कोई सरकार से बदला लेने की मांग कर रहा है। इसी बीच भिवानी जिला में पहली बार एक रिटायर्ड फौजी ने शहीदों को शहादत को सलाम करते हुए आर्थिक मद्द के लिए अपने हाथ आगे बढाए हैं।
   प्रदीप समोता के बेटे परमजीत समोता अंतराष्ट्रीय बॉक्सर हैं और फिलहाल जींद में डीएसपी पद पर तैनात हैं। कहते हैं एक फौजी ही दूसरे फौजी के दर्ज को ज्यादा समझ सकता है। ऐसे में प्रदीप समोता ने अपनी एक माह की पेंशन व अपने डीएसपी बेटे का एक माह का वेतन इन शहीदों के परिवारों की आर्थिक मद्द के लिए दान दिया है। उन्होंने एडीसी संगीता तेतरवाल को 81 हजार रूपये का चैक सौंपा। साथ ही उन्होंने पूरे देशवासियों से अपील की है कि वो अपनी नेक कमाई से चाहे एक या सौ रूपये दें पर दें जरूर।
     बता दें कि प्रदीप समोता जिला में पहले व्यक्ति है, जिन्होंने पुलवामा के शहीद परिवारों के लिए आर्थिक मद्द के लिए हाथ बढ़ाएं हैं। उनकी इस पहल को खुद एडीसी संगीता तेतरवाल ने सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि सैनिकों की बदौलत हम जीवित रहते हैं। उन सैनिकों ने तो देश के लिए जान देकर अपना फर्ज अदा किया, ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम भी उनके परिवारों की आर्थिक मद्द करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रेडक्रॉस में एक अकाउंट खोला गया है। एडीसी ने कहा कि हर व्यक्ति को मद्द के लिए आगे आना चाहिए।
    आज पूरा देश पुलवामा के शहीदों की शहादत को याद कर रहा है, पूरा देश गुस्से में है। लेकिन समय के साथ गुस्सा ठंडा हो जाता है। ऐसे में देशवासी अपने गुस्से के साथ उन शहीदों के परिवारों की आर्थिक सहायता करे तो सच में ये सबसे बड़ी श्रद्धांजली होगी।

Last Updated : Feb 18, 2019, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.