भिवानी: गांव चांग बरसात के मौसम की वजह से जगह-जगह पानी भरने लगा है. गड्ढों में पानी खड़ा होने से घातक बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पैदा होने लगे हैं. इसको लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है.
20 हजार की आबादी का गांव चांग
भिवानी जिले के 20 हजार के लगभग जनसंख्या के वाले गांव चांग में तराई क्षेत्र होने से जगह-जगह पानी भरने लगा है. जिससे यहां मच्छर पनपने लगे हैं. प्रशासन ने लोगों को मलेरिया, डेंगू सहित अनेकों जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए रोकथाम शुरू कर दी है.
गांव चांग में फॉगिंग
गांव के लोगों ने पानी भरे होने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की. विभाग ने लोगों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए तुंरत कार्रवाई की. विभाग ने फॉगिंग मशीन से क्षेत्र में दवाओं की फॉगिंग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-चिदंबरम के घर दीवार फांदकर घुसी CBI टीम
मच्छरों से होने वाली बीमारी से कैसे करें बचाव?
- घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें.
- जहां भी पानी भरा हो वहां मिट्टी डालें.
- पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें.
- गांव में बने तालाबों में गंबूजिया मछली डालें.
- घर की छत या आसपास टायर पड़े न रहने दें.
- प्लास्टिक की बोतल बाहर न फेंके
ये भी पढ़ें:- चिदंबरम गिरफ्तार, कल CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध