भिवानी: भिवानी शहर भी अब शिमला बन गया है. शुक्रवार शाम से ही शीतलहर का प्रकोप भिवानी पर भी छाया हुआ है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. नए साल के दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड और तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे जन जीवन प्रभावित हो रहा है.
गौरतलब है कि पिछले 15 साल में 2021 सबसे ठंडा साल है. हरियाणा के साथ-साथ कई और राज्यों में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक मौसम में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक ये 15 सालों का सबसे ठंडा नववर्ष का दूसरा दिन है.
ये भी पढ़ें: हिसार: HAU के दो वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित
कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मौसम में काफी गिरावट आई है. तेज हवा चल रही है जैसे भिवानी भी शिमला बन गया हो. कल शाम से ही तेज हवाएं और बूंदाबांदी हो रही है. जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ आम लोगों के लिए ये परेशानी खड़ी कर रहा है.
वहीं ये मौसम किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. क्योंकि बारिश की वजह से फसलों को काफी फायदा होगा. वहीं शीतलहर की वजह से फसलों पर दुष्प्रभाव पड़ता है. उससे भी निजात मिलेगी.