भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की चल रही है. बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाओं के बाद प्रदेश सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री फ्लाईंग के माध्यम से प्रदेश भर में छापेमारी शुरू कर दी है.
आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने आज हो रहे गणित के पेपर के दौरान एकाएक छापेमारी की और उपस्थित स्कूल स्टाफ व ड्यूटी में तैनात अन्य कर्मचारियों के पास मोबाईल भी चैक किए, ताकि प्रश्र पत्र किसी भी रूप में लीक न हो पाए.
हरियाणा प्रदेश के 1685 परीक्षा केंद्रों पर 7 लाख 41 हजार परीक्षार्थी इन दिनों अपनी वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं. प्रदेश सरकार की सख्ताई के बाद न केवल नकल रोकने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि पेपर लीक होने संबंधी घटनाओं की जांच भी अब मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के माध्यम से की जा रही है.
ये भी जानें- हरियाणा में पहला CORONA पॉजिटिव केस आया सामने
भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंची मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों को चैक किया तथा उपस्थित स्टाफ को नकल रोकने और पेपर होने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते टीम के सदस्य दिनेश यादव ने बताया कि गुप्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज मुख्यमंत्री उडऩदस्ते द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम भिवानी में पेपर लीक करने वाले एक अध्यापक को गिरफ्तार भी कर चुकी है.