भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के पैतृक गांव घुसकानी के खेतों में गेहूं की खड़ी फसल आग (fire in wheat crop in bhiwani) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि लगभग 48 एकड़ फसल जलकर राख हो गई. जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि बीड़ी पीने से निकली चिंगारी से आग की शुरूआत हुई. गांव घुसकानी और तिगड़ाना निवासी राजेश, पवन व सौरभ ने बताया कि वो जब अपने गांव में थे, उसी दौरान पड़ोसियों ने उन्हे सूचना दी कि उनके खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगी हुई है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को फोन किया और वो तुरंत अपने खेतों के लिए निकल गए. जब वो अपने खेत में पहुंचे तो उनकी गेहूं की फसल धू-धू कर जल रही थी.
ये भी पढ़ें- रोहतक में आग का तांडव! 8 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख
आग पड़ोस के खेतों में ना फैले, इसके लिए उन्होंने वहां उपलब्ध मिट्टी और पत्तों से आगे बुझाने का प्रयास किया. इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी खेतों में पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 48 एकड़ गेहूं की फसल स्वाह हो चुकी थी. इस आगजनी में नौ किसानों की 48 एकड़ से अधिक फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने सरकार मुआवजे की मांग की है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP