भिवानी: जिले के बापोड़ा गांव के खेतों में शॉर्ट सर्किट की वजह से खेतों में रखी फसल जल गई. रविवार सुबह ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों के शार्ट सर्किट से किसान नरेश शर्मा की साढ़े आठ एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई.
बता दें कि आग से गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई. किसान नरेश शर्मा का आरोप है कि जब उसने आग की सूचना दमकल विभाग को फोन पर दी तो मौजूद कर्मचारी ने कहा कि वे आग बुझाने के 400 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से चार्ज लेंगे. किसान नरेश शर्मा का कहना है कि उसने खेत ठेके पर ले रखे थे. आग लगने से उसका चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
बापोड़ा गांव के किसान नरेश शर्मा ने बताया कि उसने साढ़े आठ एकड़ जमीन ठेके पर लेकर गेहूं की फसल उगाई हुई थी. खेतों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाईन गुजर रही हैं. रविवार को शार्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. जब उसे इसकी सूचना मिली तो वह दौड़ा-दौड़ा खेत में पहुंचा था.
ये भी जानें-बहादुरगढ़ में संदिग्ध कोरोना मरीज की मौत, दो दिन से था बुखार और जुकाम
उसके तुरंत आग लगने की सूचना अग्रिशमन विभाग को दी. टेलीफोन पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि आग बुझाने का चार्ज लगेगा. अगर डीसी साहब कहें तो कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. नरेश शर्मा का कहना है कि उसने डीसी निवास स्थान पर फोन किया तो वहां मौजूद कर्मचारी ने कहा कि पहले आग पर काबू पाओ, बाद में देखते हैं. किसान नरेश शर्मा का आरोप है कि जब अग्रिशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी.
उन्होंने बताया कि लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उसने उपायुक्त से नष्ट हुई फसल का अवलोकन करवाकर मुआवजा देने की मांग की है. इस बारे में जब अग्रिशमन विभाग में कर्मचारी पवन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद की सीमा से बाहर विभाग द्वारा 400 रुपये प्रति घंटे के अनुसार चार्ज तय है.