ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से की फसल नष्ट नहीं करने की अपील

भिवानी पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमला बोला. दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से फसल नष्ट ना करने की भी अपील की.

farmers-should-not-destroy-crops-mp-deepender-hooda
भिवानी दीपेंद्र हुड्डा किसान आंदोलन
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 2:22 PM IST

भिवानी: कृषि कानूनों को लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. भिवानी पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर किसानों की जीत और सरकार की हार हो चुकी है.

बता दें कि राज्यसभा सांसद भिवानी-दादरी रोड स्थित कितलाना टोल पर जारी किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देने की बात कही. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द कृषि कानूनों को वापस ले. इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इतने बड़े और लंबे समय तक चले शांतिपूर्वक आंदोलन में नैतिकता के तौर पर सरकार की हार और किसानों की जीत हो चुकी है.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से की फसल नष्ट नहीं करने की अपील

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से फसलें नष्ट ना करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि इससे सरकार को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि जिस सरकार को 200 से ज्यादा किसानों की मौत से फर्क नहीं पड़ता.उस सरकार पर फसल नष्ट करने से क्या फर्क पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: हिसार: खराब फसल के पूरे मुआवजे की मांग को लेकर एडीसी से मिले किसान

सरकार द्वारा किसानों को समझाने के लिए अभियान शुरू करने पर दीपेन्द्र हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को समझाने के लिए नहीं, बल्कि बहकाने का अभियान चला रही है.उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भाजपा मीटिंग की वीडियो वायरल से यह स्पष्ट हो चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा परेशान है कि आखिर किसानों को यह बिल समझ कैसे आ गए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की जेलों में रेडियो स्टेशन: 3 जेलों के 21 कैदियों को दी गई ट्रेनिंग

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सूबे के गृह मंत्री द्वारा लव जिहाद को लेकर कानून बनाने पर कहा कि सरकार द्वारा पट्टी बांधने से मुद्दा नहीं बदल जाता, क्योंकि आज मुद्दा लव जिहाद नहीं, बल्कि किसान आंदोलन है.साथ ही दीपेन्द्र हुड्डा ने निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर रेड को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बताया.

भिवानी: कृषि कानूनों को लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. भिवानी पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर किसानों की जीत और सरकार की हार हो चुकी है.

बता दें कि राज्यसभा सांसद भिवानी-दादरी रोड स्थित कितलाना टोल पर जारी किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देने की बात कही. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द कृषि कानूनों को वापस ले. इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इतने बड़े और लंबे समय तक चले शांतिपूर्वक आंदोलन में नैतिकता के तौर पर सरकार की हार और किसानों की जीत हो चुकी है.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से की फसल नष्ट नहीं करने की अपील

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से फसलें नष्ट ना करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि इससे सरकार को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि जिस सरकार को 200 से ज्यादा किसानों की मौत से फर्क नहीं पड़ता.उस सरकार पर फसल नष्ट करने से क्या फर्क पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: हिसार: खराब फसल के पूरे मुआवजे की मांग को लेकर एडीसी से मिले किसान

सरकार द्वारा किसानों को समझाने के लिए अभियान शुरू करने पर दीपेन्द्र हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को समझाने के लिए नहीं, बल्कि बहकाने का अभियान चला रही है.उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भाजपा मीटिंग की वीडियो वायरल से यह स्पष्ट हो चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा परेशान है कि आखिर किसानों को यह बिल समझ कैसे आ गए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की जेलों में रेडियो स्टेशन: 3 जेलों के 21 कैदियों को दी गई ट्रेनिंग

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सूबे के गृह मंत्री द्वारा लव जिहाद को लेकर कानून बनाने पर कहा कि सरकार द्वारा पट्टी बांधने से मुद्दा नहीं बदल जाता, क्योंकि आज मुद्दा लव जिहाद नहीं, बल्कि किसान आंदोलन है.साथ ही दीपेन्द्र हुड्डा ने निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर रेड को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.