भिवानी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वे किसान अपने निर्धारित दस्तावेज के साथ नजदीकी सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. ये जानकारी देते हुए तोशाम के खंड कृषि अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र स्वीकृत किए जा रहे हैं.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे किसान अपने आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा जमीन की नकल प्रस्तुत करके सीएससी सेंटर पर पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने के पश्चात अपने आवेदन पत्र नंबरदार और पटवारी से सत्यापित करवाने के पश्चात संबंधित कृषि विकास अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पति-पत्नी एवं 18 साल से कम आयु के नाबालिग बच्चों में से किसी एक को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है.
क्या है योजना ?
खंड कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को एक साल में 6 हजार रुपये की राशि मुहैया करवाई जाती है. उन्होंने बताया कि उक्त राशि तीन किस्तों में लाभ पात्र किसानों को दी जाती है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त विभाग द्वारा किसानों के कल्याण हेतु क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी संबंधित कृषि विकास अधिकारी तथा उपमंडल स्तर पर स्थापित विभाग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: 52 नए कोरोना के मामले आए सामने, ITBP के 21 जवान मिले संक्रमित