भिवानी: जिले में गिरदावारी में धांधली को लेकर किसानों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला भी फूंका. किसानों ने कहा कि खरीफ फसल के खराब होने को लेकर करवाई गई विशेष गिरदावरी में, नुकसान 50 प्रतिशत से कम आंककर प्रशासन ने किसान के साथ भद्दा मजाक किया है.
किसानों ने गिरदावरी धांधली के आरोप लगाए
भिवानी का प्रशासन कृषि मंत्री के दबाव में किसान के वाजिब हक को दबा रहा है. इससे किसान को बड़ा नुकसान होगा. अखिल भरतीय किसान सभा ने गिरदावरी में हो रही धांधली को लेकर सोमवार को कृषि मंत्री का पुतला फूंका और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
कृषि मंत्री का फूंका पुतला
बता दें कि, प्रदर्शन को कई राजनैतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों के नेताओं ने समर्थन दिया है. किसानों ने कपास फसल खराबा में पचास प्रतिशत से कम नुकसान दिखाने और ग्वार व मूंग में शून्य नुकसान दिखाए जाने पर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कृषि मंत्री का पुतला फूंका. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने बहल तहसील कार्यालय पर तीसरे दिन भी धरना जारी रखा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: खोरी गांव में नगर निगम ने तोड़े करीब 300 घर, सुप्रीम ने दिए हैं आदेश
किसानों ने नए कृषि अध्यादेश का भी विरोध करते हुए कहा कि इस अध्यादेश के बाद कालाबाजारी की छूट मिल जाएगी जिससे किसान बर्बाद हो जायेगा. किसान सभा अध्यादेशों की पोल खोलने के लिए जन जागरण अभियान चलाएगी और किसानों ने सरकार के नुमाइंदों को जनता के बीच खुली बहस के लिए चुनौती भी दी है.