भिवानी: खानक गांव के रतेरा रोड पर सोलर प्लांट के पास खेतों में सिंचाई के लिए बनाए गए नाले को पिछले एक साल से प्लांट में काम करने वाले लोगों द्वारा तोड़ा जा रहा है. जिसको लेकर किसानों में रोष है. किसानों की मांग है कि प्रशासन उनके इस समस्या का समाधान करे.
खानक गांव के किसान भीष्म, रोमी शर्मा ने बताया कि रतेरा रोड पर बने सोलर प्लांट के बीच से एक नहरी पानी का नाला बनाया गया है. जिसको पिछले एक साल से प्लांट द्वारा तोड़ दिया जा रहा है.
पिछले एक साल से किसानों का पानी नाली टूटने की वजह से प्लांट में चला जा रहा है और किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि इस बारे में संबंधित विभाग से लेकर एसडीएम तोशाम तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
किसानों ने बताया कि फसलों में पानी नहीं लगने के चलते बर्बाद हो रहा है और विभाग से केवल झूठे आश्वासन ही मिलते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से नाली बनवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: झज्जर में खाकी ने ही तोड़ा कानून, बीड़ी पीते वक्त बिना मास्क वालों के काटे चालान