भिवानी: किसान नेता रवि आजाद को आज होर्ट ने जमानत दे दी. रवि आजाद पर बीजेपी और जेजेपी नेताओं के खिलाफ फेसबुक पर वीडियो डालने का आरोप था. पुलिस ने रवि आजाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने और लोक शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अदालत में रवि पर ये आरोप साबित नहीं हो पाए, जिसके बाद रवि को जमानत मिल गई.
क्या था मामला?
बता दें कि किसान नेता रवि आजाद ने फेसबुक पर बीजेपी और जेजेपी नेताओं को लेकर एक वीडियो अपलोड की थी. इस वीडियो को आपत्तिजनक बता कर रवि आजाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद किसान नेताओं ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए और रवि आजाद को रिहा करने की मांग की गई.
ये पढ़ें- जब सरेआम भिड़े कांग्रेस के दो दिग्गज पूर्व मंत्री और कैमरे में हो गए कैद
वकीलों ने मुफ्त में लड़ा रवि का केस
इस लड़ाई में भिवानी जिले के वकील भी रवि आजाद के साथ खड़े दिखे, वकीलों ने रवि आजाद का मुफ्त में केस लड़ा और रवि को जमानत दिलवाई. रवि आजाद के वकील प्रदीप बजाड़ ने बताया कि कोई पुख्ता सबूत न मिलने के चलते रवि आजाद को जमानत मिल गई. उन्होंने बताया कि रवि को 31 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि अब भिवानी का हर वकील किसान आंदोलनकारी का केस फ्री में लड़ेगा.