भिवानी: आगर आप पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, आवास योजना या फिर किसी दूसरी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं या फिर उठा रहे हैं. अब इसके लिए आपको अपना परिवार पहचान पत्र जरूर बनाना पड़ेगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
भिवानी शहर में कई जगह परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए नगर परिषद ने सक्षम युवाओं की टीम बनाकर उन्हें तेजी से परिवार पहचान पत्र बनाने का जिम्मा सौंप दिया है. इसी के तहत वार्ड 16 में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. लोग लाइनों में लगकर परिवार पहचान पत्र बनवा रहे हैं.
नगर परिषद भिवानी की ओर से परिवार परिषद पहचान पत्र बनाने के लिए नियुक्त अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि वो पिछले 2 दिनों से वार्ड 16 में फैमिली आईडी बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं और अगले 10 दिनों तक ये कार्य चलता रहेहा.
ये भी पढ़िए: सिंघु बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही है किसानों की संख्या, भारी पुलिस बल भी तैनात
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र बनानाअनिवार्य कर दिया गया है. आने वाले समय में बगैर परिवार पहचान पत्र के कोई भी शख्स सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएगा , इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि वो जल्द से अपना परिवार पहचान पत्र बनाएं.