ETV Bharat / state

नकल के चलते 12वीं बोर्ड के इन तीन विषयों की परीक्षा रद्द, परीक्षा केंद्र किए गए शिफ्ट - haryana latest news

हरियाणा में 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं (Haryana Board Exam 2022) चल रही हैं. परीक्षाओं को नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड लगातार छापेमारी कर रहा है. इसके बावजूद नकल पर नकेल नहीं लग पा रही है. शनिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल के चलते 3 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द कर दी.

Senior Secondary examination in haryana
Senior Secondary examination in haryana
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 2:48 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Exam 2022) की परीक्षाओं में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को 12वीं कक्षा के रसायन विज्ञान, लेखांकन व लोक प्रशासन विषय के पेपर में भी विद्यार्थी नकल करने से नहीं रुके. जिसके चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 3 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द कर दी है. जबकि 2 परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू हुई है.

शिक्षा अधिकारी लगातार नकल रहित परीक्षा संचालित करवाने के दावे कर रहे हैं. बावजूद इसके बोर्ड परीक्षाओं में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. कई परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप बहुत ज्यादा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद छात्र परीक्षा केंद्रों की दीवार फांदकर खिड़कियों के सहारे पर्चियां अंदर डाल रहे हैं. बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह के उड़नदस्ते टीम ने शुक्रवार को झज्जर जिले के परीक्षा केन्द्र माध्यमिक स्कूल हसनपुर का निरीक्षण किया. जहां उड़नदस्ते ने बच्चों पर नकेल कसने का प्रयास किया तो प्रमुख केन्द्र अधीक्षक सुनील दत्त और इसी स्कूल के वाणिज्य प्रवक्ता कैलाश चन्द ने RAF-7 को अनुक्रमांक 3022119543 व 3022119523 के अनुचित साधन के केस बनाने से रोका.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में परीक्षा केंद्र से बोर्ड परीक्षा का एक और पेपर लीक, क्लर्क के कमरे से मिला प्रिंटर और हल किया हुआ पेपर

बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि कैलाश चन्द ने उड़नदस्ते के हाथ से नकल की पर्चियां छीन ली और बाद में पर्चियां गायब कर दी गई. उन्होंने ने बताया कि नियमानुसार परीक्षा के दौरान केन्द्र पर प्रमुख केन्द्र अधीक्षक व प्रवक्ता का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. उन द्वारा नकल करवाने में संलिप्ता पाए जाने एवं परीक्षा नियमों की अवेहलना करने पर सख्त विभागीय कार्रवाई हेतु शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष वी.पी.यादव के उड़नदस्ते ने आज यानी शनिवार को रोहतक के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. जहां उड़नदस्ते टीम को माध्यमिक विधालय किलोई-01 (बी-1) और किलोई-03 (बी-2) में बाहरी हस्तक्षेप व वस्तुनिष्ट प्रश्रों की सभी कोड की उत्तरकुंजी खिड़कियों के पास मिली.

जिसके बाद दोनों केन्द्रों की आज की रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा रद्द की गई तथा परीक्षा केन्द्रों को जिला मुख्यालय पर शिफ्ट करने की सिफारिश की गई है. उन्होंने बताया कि बाहरी हस्तक्षेप की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू की गई है. परीक्षा केन्द्र की 100 मीटर की परिधि के अंदर यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता मिलता है या नकल करवाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Exam 2022) की परीक्षाओं में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को 12वीं कक्षा के रसायन विज्ञान, लेखांकन व लोक प्रशासन विषय के पेपर में भी विद्यार्थी नकल करने से नहीं रुके. जिसके चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 3 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द कर दी है. जबकि 2 परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू हुई है.

शिक्षा अधिकारी लगातार नकल रहित परीक्षा संचालित करवाने के दावे कर रहे हैं. बावजूद इसके बोर्ड परीक्षाओं में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. कई परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप बहुत ज्यादा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद छात्र परीक्षा केंद्रों की दीवार फांदकर खिड़कियों के सहारे पर्चियां अंदर डाल रहे हैं. बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह के उड़नदस्ते टीम ने शुक्रवार को झज्जर जिले के परीक्षा केन्द्र माध्यमिक स्कूल हसनपुर का निरीक्षण किया. जहां उड़नदस्ते ने बच्चों पर नकेल कसने का प्रयास किया तो प्रमुख केन्द्र अधीक्षक सुनील दत्त और इसी स्कूल के वाणिज्य प्रवक्ता कैलाश चन्द ने RAF-7 को अनुक्रमांक 3022119543 व 3022119523 के अनुचित साधन के केस बनाने से रोका.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में परीक्षा केंद्र से बोर्ड परीक्षा का एक और पेपर लीक, क्लर्क के कमरे से मिला प्रिंटर और हल किया हुआ पेपर

बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि कैलाश चन्द ने उड़नदस्ते के हाथ से नकल की पर्चियां छीन ली और बाद में पर्चियां गायब कर दी गई. उन्होंने ने बताया कि नियमानुसार परीक्षा के दौरान केन्द्र पर प्रमुख केन्द्र अधीक्षक व प्रवक्ता का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. उन द्वारा नकल करवाने में संलिप्ता पाए जाने एवं परीक्षा नियमों की अवेहलना करने पर सख्त विभागीय कार्रवाई हेतु शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष वी.पी.यादव के उड़नदस्ते ने आज यानी शनिवार को रोहतक के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. जहां उड़नदस्ते टीम को माध्यमिक विधालय किलोई-01 (बी-1) और किलोई-03 (बी-2) में बाहरी हस्तक्षेप व वस्तुनिष्ट प्रश्रों की सभी कोड की उत्तरकुंजी खिड़कियों के पास मिली.

जिसके बाद दोनों केन्द्रों की आज की रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा रद्द की गई तथा परीक्षा केन्द्रों को जिला मुख्यालय पर शिफ्ट करने की सिफारिश की गई है. उन्होंने बताया कि बाहरी हस्तक्षेप की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू की गई है. परीक्षा केन्द्र की 100 मीटर की परिधि के अंदर यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता मिलता है या नकल करवाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 16, 2022, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.