भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. 1 जनवरी 2019 को 18 साल पूरा करने वाले नए मतदाताओं को नई मतदाता सूचियों में शामिल करके सूचियों का प्रकाशन भी प्रिंटिंग के लिए भेजा जा चुका है. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयोग की गई ईवीएम मशीनों की प्रथम चरण की जांच पूरी कर ली गई है.
चुनाव तहसीलदार जयवीर सिवाच ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बताया कि चुनाव के दौरान भिवानी जिले में बनने वाले बूथ, कर्मचारियों की ड्यूटी, चुनाव कार्य सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक सामग्री चुनाव आयुक्त हरियाणा को भेजी जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त तक नई सूचियों के प्रकाशन का डाटा एक साथ करके प्रकाशन के लिए भेज दिया है. प्रकाशित होने के बाद सभी विधानसभाओं में नई मतदाता सूचियों को विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को वितरित कर दिया जाएगा.
ईवीएम मशीनों के प्रथम चरण की जांच 12 इंजीनियरों की टीम के द्वारा कर ली गई है. इसकी रिपोर्ट भी जिला चुनाव अधिकारी को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के 3 हलकों तोशाम, लोहारू और भिवानी की मतगणना के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर और बवानीखेड़ा हलके की मतों की गिनती के लिए राजीव गांधी महिला कॉलेज स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं.