ETV Bharat / state

चुनाव में निर्वाचन विभाग अलर्ट, 5 उड़नदस्ते रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर

भिवानी में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 59-बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पांच उड़नदस्ते नियुक्त किए हैं.

निर्वाचन विभाग अभिकारी
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 2:49 PM IST

भिवानी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अंशज सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2019 को लेकर खास तैयारियां की है. उन्होंने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 59-बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पांच उड़नदस्ते नियुक्त किए गए हैं.

विधानसभा क्षेत्रों में उड़नदस्ते तैनात
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ये उड़नदस्ते अपने ड्यूटी क्षेत्र में सी-वीजिल एप व अन्य माध्यमों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों की आने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे.

election commission
निर्वाचन विभाग अभिकारी

49 नंबर पोलिंग बुथपर 24 घंटे उड़नदस्ते तैयार
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए नियुक्त के आदेशानुसार बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव जीता खेड़ी, मिलकपुर, सिकन्दरपुर, ढाणी खुशाल, ढाणी चोरटापुर, दुर्जनपुर, बड़सी, अलखपुरा, सिवाना, खेड़ी दोलतपुर, भैणी रांगरान, भैणी जाटान, भैणी कुंगड़, कुंगड़, जमालपुर, पपोसा व रोहणात में बने कुल 49 पोलिंग बूथों पर खंड कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह व पुलिस विभाग के ईएचसी जयप्रकाश को उडऩदस्ते के रूप में नियुक्त किया गया है.

56 नंबर पोलिंग बुथपर विभाग अलर्ट
इसी प्रकार से गांव सीपर, बोहल, रतेरा, बलियाली, रामपुरा, सूई, सुमरा खेड़ा, पुर, सिवाड़ा, तालू, बवानी खेड़ा के 56 पोलिंग बूथों पर उपमंडल अभियन्ता सोहेल अहमद व पुलिस विभाग के ईएसआई धर्मबीर सिंह की अगुवाई में नियुक्त उड़नदस्ता निगरानी रखेगा.

41 नंबर पोलिंग बूथपर उड़नदस्ते रखेंगे नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गांव मंढाणा, प्रेमनगर, लोहारी जाटू, मुंढाल कलां, मुंढाल खुर्द, सुखपुरा, धनाना तथा जताई में बनाए गए 41 पोलिंग बूथों पर सिंचाई विभाग के उपमंडल अभियन्ता संजय व पुलिस विभाग के ईएएसआई सोमबीर सिंह की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता शिकायतों की जांच करेगा.

48 नंबर पोलिंग बुथपर उड़नदस्ते
इसी प्रकार गांव तिगड़ी, तिगड़ाना, घुसकानी, मित्ताथल, बडेसरा, रेवाड़ी खेड़ा, ढाणी हरसुख, गुजरानी, चांग तथा सैय में बने 48 पोलिंग बूथों पर जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के उपमंडल अभियन्ता प्रवीण कुमार व पुलिस विभाग के ईएएसआई राजपाल की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता निगरानी रखेगा.

38 नंबर पोलिंग बुथपर उड़नदस्ते
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 59-बवानीखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव पालवास, निनान, सरसा, कालुवास, नाथूवास, खरक कलां, खरक खुर्द व कलिंगा में बनाए गए 38 पोलिंग बुथों पर बिजली निगम के उपमंडल अभियन्ता नितिश कुमार व पुलिस विभाग के ईएएसआई राजकुमार की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता निगरानी रखेगा.

शिकायतों पर तुरंत होगी जांचः निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त ये उड़नदस्ते लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों की समिक्षा करेंगे तथा 24 घण्टे डयूटी पर तैनात रहेंगे.

भिवानी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अंशज सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2019 को लेकर खास तैयारियां की है. उन्होंने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 59-बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पांच उड़नदस्ते नियुक्त किए गए हैं.

विधानसभा क्षेत्रों में उड़नदस्ते तैनात
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ये उड़नदस्ते अपने ड्यूटी क्षेत्र में सी-वीजिल एप व अन्य माध्यमों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों की आने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे.

election commission
निर्वाचन विभाग अभिकारी

49 नंबर पोलिंग बुथपर 24 घंटे उड़नदस्ते तैयार
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए नियुक्त के आदेशानुसार बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव जीता खेड़ी, मिलकपुर, सिकन्दरपुर, ढाणी खुशाल, ढाणी चोरटापुर, दुर्जनपुर, बड़सी, अलखपुरा, सिवाना, खेड़ी दोलतपुर, भैणी रांगरान, भैणी जाटान, भैणी कुंगड़, कुंगड़, जमालपुर, पपोसा व रोहणात में बने कुल 49 पोलिंग बूथों पर खंड कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह व पुलिस विभाग के ईएचसी जयप्रकाश को उडऩदस्ते के रूप में नियुक्त किया गया है.

56 नंबर पोलिंग बुथपर विभाग अलर्ट
इसी प्रकार से गांव सीपर, बोहल, रतेरा, बलियाली, रामपुरा, सूई, सुमरा खेड़ा, पुर, सिवाड़ा, तालू, बवानी खेड़ा के 56 पोलिंग बूथों पर उपमंडल अभियन्ता सोहेल अहमद व पुलिस विभाग के ईएसआई धर्मबीर सिंह की अगुवाई में नियुक्त उड़नदस्ता निगरानी रखेगा.

41 नंबर पोलिंग बूथपर उड़नदस्ते रखेंगे नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गांव मंढाणा, प्रेमनगर, लोहारी जाटू, मुंढाल कलां, मुंढाल खुर्द, सुखपुरा, धनाना तथा जताई में बनाए गए 41 पोलिंग बूथों पर सिंचाई विभाग के उपमंडल अभियन्ता संजय व पुलिस विभाग के ईएएसआई सोमबीर सिंह की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता शिकायतों की जांच करेगा.

48 नंबर पोलिंग बुथपर उड़नदस्ते
इसी प्रकार गांव तिगड़ी, तिगड़ाना, घुसकानी, मित्ताथल, बडेसरा, रेवाड़ी खेड़ा, ढाणी हरसुख, गुजरानी, चांग तथा सैय में बने 48 पोलिंग बूथों पर जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के उपमंडल अभियन्ता प्रवीण कुमार व पुलिस विभाग के ईएएसआई राजपाल की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता निगरानी रखेगा.

38 नंबर पोलिंग बुथपर उड़नदस्ते
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 59-बवानीखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव पालवास, निनान, सरसा, कालुवास, नाथूवास, खरक कलां, खरक खुर्द व कलिंगा में बनाए गए 38 पोलिंग बुथों पर बिजली निगम के उपमंडल अभियन्ता नितिश कुमार व पुलिस विभाग के ईएएसआई राजकुमार की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता निगरानी रखेगा.

शिकायतों पर तुरंत होगी जांचः निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त ये उड़नदस्ते लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों की समिक्षा करेंगे तथा 24 घण्टे डयूटी पर तैनात रहेंगे.

बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पांच उडऩदस्ते किए नियुक्त
भिवानी, 16 मार्च : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अंशज सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने के लिए 59-बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पांच उडऩदस्ते नियुक्त किए हैं। ये उडऩदस्ते अपने ड्यूटी क्षेत्र में सी-वीजिल एप व अन्य माध्यमों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों की आने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। 
    जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए नियुक्त के आदेशानुसार बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र  के गांव जीता खेड़ी, मिलकपुर, सिकन्दरपुर, ढाणी खुशाल, ढाणी चोरटापुर, दुर्जनपुर, बड़सी, अलखपुरा, सिवाना, खेड़ी दोलतपुर, भैणी रांगरान, भैणी जाटान, भैणी कुंगड़, कुंगड़, जमालपुर, पपोसा व रोहणात में बने कुल 49 पोलिंग बूथों पर खंड कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह व पुलिस विभाग के ईएचसी जयप्रकाश को उडऩदस्ते के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार गांव सीपर, बोहल, रतेरा, बलियाली, रामपुरा, सूई, सुमरा खेड़ा, पुर, सिवाड़ा, तालू, बवानी खेड़ा के 56 पोलिंग बूथों पर उपमंडल अभियन्ता सोहेल अहमद व पुलिस विभाग के ईएसआई धर्मबीर सिंह की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता निगरानी रखेगा। 
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गांव मंढाणा, प्रेमनगर, लोहारी जाटू, मुंढाल कलां, मुंढाल खुर्द, सुखपुरा, धनाना तथा जताई में बनाए गए 41 पोलिंग बूथों पर सिंचाई विभाग के उपमंडल अभियन्ता संजय व पुलिस विभाग के ईएएसआई सोमबीर सिंह की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता शिकायतों की जांच करेगा। इसी प्रकार गांव तिगड़ी, तिगड़ाना, घुसकानी, मित्ताथल, बडेसरा, रेवाड़ी खेड़ा ढाणी हरसुख, गुजरानी, चांग तथा सैय में बने 48 पोलिंग बूथों पर जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के उपमंडल अभियन्ता प्रवीण कुमार व पुलिस विभाग के ईएएसआई राजपाल की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता निगरानी रखेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 59-बवानीखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव पालवास, निनान, सरसा, कालुवास, नाथूवास, खरक कलां, खरक खुर्द व कलिंगा में बनाए गए 38 पोलिंग बुथों पर बिजली निगम के उपमंडल अभियन्ता नितिश कुमार व पुलिस विभाग के ईएएसआई राजकुमार की अगुवाई में नियुक्त उडऩदस्ता निगरानी रखेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में नियुक्त ये उडऩदस्ते लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों की समिक्षा करेंगे तथा 24 घण्टे डयूटी पर तैनात रहेंगे।  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.