भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बाहरवीं की प्रदेशभर में होने वाली परीक्षा 7 मार्च से आयोजित होगी. परीक्षा में कर्मचारी व अधिकारी अपनी डयूटी अच्छे से निभाए इसी को लेकर बोर्ड चैयरमेन डॉक्टर जगबीर सिंह ने प्रदेशभर के फलाइंग डयूटी में लगे कर्मचारियों की बैठक ली. इस दौरा उन्होंने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.
बोर्ड ने 7 मार्च से होने वाली परीक्षा में नकल न हो इसके लिए फलाइंग की डयूटी भी लगाई है. जिसमे चैयरमेन की फलाइंग व बोर्ड फलाइंग की स्पेशल डयूटी लगाई गई है. इन फलाइंग में लगे अधिकारियों को बुधवार को बोर्ड में बुलाया गया. बोर्ड चैयरमेन व सचिव ने उन्हें कहा कि नकल न चले इसके लिए पूरी व्यवस्था बनानी है.
बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि प्रदेशभर के फलाइंग में लगे अधिकारियों को बुलाया गया तथा इन्हें दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी व कर्मचारी ने डयूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ रूल 8 के तहत करवाई की जाएगी.